-
स्टार प्लस के फेमस शो 'दिल तो हैप्पी है जी' में सिम्मी खोसला का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने 24 जनवरी को सुसाइड कर लिया। सेजल की खुदकुशी की खबर से टीवी इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। सेजल के करीबियों से लेकर फैंस तक अपनी पसंदीदा एक्टर के यूं अचानक निधन से सदमे में हैं। महज 30 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह देने वालीं सेजल ने टीवी में करियर से बनाने से पहले कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग भी की थी। आइए जानते हैं सेजल शर्मा से जुड़ी कुछ बातें: (All Photos: Sejal Sharma Instagram)
सेजल शर्मा का जन्म राजस्थान के उदयपुर में हुआ था। वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती थीं। -
सेजल बचपन से ही एक्टर बनना चाहती थीं। अपने सपनों को उड़ान देने के लिए सेजल ने मुंबई का रुख कर लिया।
-
दिल तो हैप्पी है जी सेजल का पहला टीवी सीरियल था। अपने पहले ही सीरियल से सेजल काफी चर्चित हो गई थीं।
-
टीवी में आने से पहले सेजल कई विज्ञापनों में भी काम कर चुकी थीं।
-
सेजल ने आमिर खान के साथ भी एक ऐड फिल्म में काम किया था। ये तस्वीरे सेजल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कर खुशी जाहिर की थी।
सेजल शर्मा आजाद परिंदे नाम के एक वेब सीरियल में भी काम कर चुकी थीं। -
सेजल एक्टिंग के साथ ही डांस की भी बड़ी शौकीन थीं। इंस्टाग्राम पर उनके तमाम डांस वीडियोज पोस्ट हैं।
-
सेजल की मौत पर उनके करीबियों का मानना है कि वह पिछले काफी समय से डिप्रेशन में थीं। हालांकि अभी तक सेजल की खुदकुशी के पीछे का पुख्ता कारण सामने नहीं आया है।
-
सेजल के यूं अचानक दुनिया छोड़कर चले जाने से उनके परिवार, को-स्टार्स और दोस्तों को बड़ा झटका लगा है।
