-

अगर आप खाने के शौकीन हैं और ट्रैवल के दौरान सिर्फ़ जगहें नहीं, बल्कि उनके फ्लेवर, इतिहास और संस्कृति को भी समझना चाहते हैं, तो दुनिया के ये फूड म्यूज़ियम आपके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं। चॉकलेट से लेकर नूडल्स, चाय, बीयर और यहां तक कि अजीबोगरीब खाने तक, ये म्यूज़ियम खाने को एक अनुभव बना देते हैं। आइए जानते हैं दुनिया के ऐसे 9 खास फूड म्यूज़ियम, जो हर फूडी और ट्रैवल लवर की बकेट लिस्ट में होने चाहिए।
-
लिंड्ट होम ऑफ चॉकलेट – किल्खबर्ग, स्विट्ज़रलैंड
स्विट्ज़रलैंड को चॉकलेट का घर कहा जाता है और लिंड्ट होम ऑफ चॉकलेट इसकी सबसे मीठी मिसाल है। यहां चॉकलेट के इतिहास, कोको बीन्स से लेकर तैयार चॉकलेट तक की पूरी प्रक्रिया दिखाई जाती है। म्यूज़ियम का सबसे बड़ा आकर्षण है विशाल चॉकलेट फाउंटेन, जो पर्यटकों को खूब लुभाता है।
किसलिए मशहूर: स्विस चॉकलेट (Photo Source: Lindt Home of Chocolate) -
म्यूज़ियम ऑफ इंस्टेंट नूडल्स – ओसाका, जापान
इंस्टेंट नूडल्स के आविष्कार की कहानी जानने के लिए यह म्यूज़ियम बेहद खास है। यहां आप रामेन के इतिहास को जान सकते हैं और खुद अपनी पसंद के कप नूडल्स भी बना सकते हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक, यह जगह सभी को पसंद आती है।
किसलिए मशहूर: इंस्टेंट रामेन (Photo Source: The Museum of Instant Noodles) -
टी म्यूज़ियम – मुन्नार, भारत
चाय प्रेमियों के लिए यह म्यूज़ियम किसी जन्नत से कम नहीं। केरल के खूबसूरत मुन्नार में स्थित यह म्यूज़ियम भारत में चाय की खेती के इतिहास, पुराने उपकरणों और चाय प्रोसेसिंग को करीब से दिखाता है। साथ ही, यहां अलग-अलग तरह की चाय चखने का मौका भी मिलता है।
किसलिए मशहूर: चाय का इतिहास (Photo Source: Tea Museum) -
ब्रुग्स बीयर एक्सपीरियंस – ब्रुग्स, बेल्जियम
बेल्जियम अपनी बीयर के लिए दुनियाभर में मशहूर है। यह म्यूज़ियम बीयर बनाने की परंपरा, अलग-अलग फ्लेवर और ब्रूइंग तकनीक को इंटरएक्टिव तरीके से पेश करता है। अंत में बीयर टेस्टिंग इसका सबसे मज़ेदार हिस्सा है।
किसलिए मशहूर: बेल्जियन बीयर (Photo Source: Bruges Beer Experience Bruges) -
द हेरिंग एरा म्यूज़ियम – सिगलुफ़्ज़ोरूर, आइसलैंड
यह म्यूज़ियम आइसलैंड के हेरिंग फिशिंग इतिहास को समर्पित है। यहां बताया जाता है कि कैसे हेरिंग मछली ने इस इलाके की अर्थव्यवस्था और संस्कृति को आकार दिया। समुद्री जीवन और लोकल फूड कल्चर में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह जगह खास है।
किसलिए मशहूर: हेरिंग फिश संस्कृति (Photo Source: The Herring Era Museum) -
द जेल-ओ गैलरी म्यूज़ियम – ले रॉय, न्यूयॉर्क, अमेरिका
जेल-ओ डेज़र्ट के दीवानों के लिए यह म्यूज़ियम बेहद मज़ेदार है। यहां जेल-ओ के आविष्कार से लेकर इसके पॉपुलर होने तक की कहानी दिखाई जाती है, साथ ही पुराने विज्ञापन और रेसिपीज़ भी देखने को मिलती हैं।
किसलिए मशहूर: जेल-ओ डेज़र्ट (Photo Source: The Jell-O Gallery Museum) -
आइसक्रीम म्यूज़ियम – लोवेन रोड, सिंगापुर
यह म्यूज़ियम बच्चों और युवाओं में खासा लोकप्रिय है। रंग-बिरंगे सेटअप, इंटरएक्टिव ज़ोन और अलग-अलग फ्लेवर की आइसक्रीम इसे इंस्टाग्राम-फ्रेंडली बनाती है। यहां आइसक्रीम का इतिहास भी मज़ेदार अंदाज़ में दिखाया गया है।
किसलिए मशहूर: आइसक्रीम (Photo Source: Ice Cream Museum) -
द डिसगस्टिंग फूड म्यूज़ियम – माल्मो, स्वीडन
अगर आपको अलग-अलग देशों के अजीब खाने जानने में दिलचस्पी है, तो यह म्यूज़ियम ज़रूर देखें। यहां दुनिया के सबसे विचित्र और चौंकाने वाले फूड आइटम्स को प्रदर्शित किया गया है, जो कई बार देखने में ही साहस मांगते हैं।
किसलिए मशहूर: अजीबोगरीब खाद्य पदार्थ (The Disgusting Food Museum) -
म्यूज़ियम ऑफ पास्ता – कार्टे दी जिगारोला, इटली
इटली और पास्ता एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं। यह म्यूज़ियम पास्ता के इतिहास, उसकी अलग-अलग किस्मों और पारंपरिक बनाने के तरीकों को दर्शाता है। फूड हिस्ट्री और इटैलियन कल्चर में रुचि रखने वालों के लिए यह जगह बेहद खास है।
किसलिए मशहूर: पास्ता का इतिहास (The Museum of Pasta)
(यह भी पढ़ें: दुनिया के ये देश अपने बेहतरीन कानूनों से जीत लेते हैं लोगों का दिल, बना देते हैं जिंदगी आसान, तुरंत बसने का करेगा मन)