-
कुछ जानवरों की आदतें बेहद अनोखी और दिलचस्प होती हैं, और उनमें से एक ऐसी आदत है जो सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन इसके पीछे का कारण काफी साइंटिफिक है। (Photo Source: Pexels)
-
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा जानवर मौजूद है जो हर 20 मिनट में पॉटी (मल त्याग) करते हैं? दरअसल, हम बात कर रहे हैं पेंगुइन की। (Photo Source: Pexels)
-
पेंगुइन हर 20 मिनट में पॉटी करते हैं और जब वे जागते हैं, तो वे एक घंटे में 6 से 8 बार तक पॉटी कर सकते हैं। उनके इतनी बार पॉटी करने का कारण उनका सुपर फास्ट मेटाबॉलिज्म है। (Photo Source: Pexels)
-
उनके शरीर में खाना बहुत जल्दी पचता है, जिससे उन्हें बार-बार पॉटी करने की जरूरत पड़ती है। जब वे अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त होते हैं, जैसे कि शिकार करना, तैरना या अपने साथियों के साथ समय बिताना, तब भी वे बीच-बीच में पॉटी कर लेते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
पेंगुइन का जीवन उनके कठोर पर्यावरण के हिसाब से बहुत अनुकूल होता है। चाहे वे बर्फीले अंटार्कटिका में हों या समुद्र में, उन्हें अपनी ऊर्जा को बनाए रखने के लिए लगातार खाना खाने की जरूरत होती है। (Photo Source: Pexels)
-
इसी वजह से उनके शरीर को बार-बार खाना पचाना और ऊर्जा में बदलना पड़ता है, और यही उनकी बार-बार पॉटी करने की वजह है। (Photo Source: Pexels)
-
वैज्ञानिकों ने पेंगुइन की इस आदत पर अध्ययन भी किए हैं और यह पाया कि उनका पाचन तंत्र इस तरह से विकसित हुआ है कि वे अपने खान-पान के साथ पर्यावरण में भी आसानी से तालमेल बिठा सकें। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: केला खाने के बाद भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, बिगड़ सकती है तबीयत)
