मीडिया टायकून रूपर्ट मर्डोक की पूर्व पत्नी वेंडी डेंग के बाद अब रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन का नाम उम्र में चालीस साल छोटी रूसी कैलेंडर गर्ल और मॉडल एलिसा खारशेवा से जुड़ा है। ब्रिटिश वेबसाइट डेलीमेल की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। (alisakharcheva.livejournal.com/vtyc.ru) -
एलिसा ने हाल ही में रूस के सबसे लग्जरी इलाके में एक फ्लैट खरीदा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फ्लैट बिजनेसमैन ग्रेगरी बेईवेस्की का है। (alisakharcheva.livejournal.com)
-
बिजनेसमैन ग्रेगरी का नाम पुतिन के कथित गर्लफ्रेंड के घरवालों और राष्ट्रपति की छोटी बेटी के लिए फ्लैट खरीदने में आ चुका है। (alisakharcheva.livejournal.com)
-
एलिसा वही मॉडल हैं, जिन्होंने 2012 में पुतिन को उनके जन्मदिन पर एक बिल्ली गिफ्ट की थी। उस वक्त एलिसा ने पुतिन के नेतृत्व क्षमता की जमकर तारीफ भी की थी। (alisakharcheva.livejournal.com)
23 साल की एलिसा उस वक्त सुर्खियों में आ गई थीं, जब वो प्रेसिडेंट को डेडिकेट किए गए एक कैलेंडर में मिस अप्रैल के तौर पर पब्लिश हुई थीं। पुतिन के नजदीकियों ने बाद में कन्फर्म किया कि उन्हें यह कैलेंडर बेहद पंसद आया था। (vtyc.ru) -
एलिसा एक पूर्व जर्नलिज्म स्टूडेंट और मिस रशिया फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं। (alisakharcheva.livejournal.com)
-
जिस कारोबारी ने एलिसा के लिए फ्लैट खरीदा है, वे पुतिन के दोस्त और जूडो पार्टनर माने जाते हैं। ग्रेगरी पुतिन के परिवार के सदस्यों से जुड़े मामलों को खामोशी से हल करते रहे हैं। (vtyc.ru)
पुतिन का नाम अभी हाल ही में वेंडी डेंग से भी जुड़ चुका है। वेंडी मर्डोक की पूर्व पत्नी हैं। मर्डोक की तीसरी शादी वेंडी डेंग से हुई थी। यह शादी 2013 में टूट गई थी। ऑस्ट्रेलिया में जन्मे मर्डोक इस समय अमेरिका के नागरिक हैं। -
अमेरिकी वीकली ने यह दावा ऐसे वक्त में किया है, जब एक दिन पहले ही डेंग की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें में रूसी अरबपति रोमन अब्रामोविच की शिप में परिवार समेत छुट्टियां मनाते नजर आई थीं।
-
वहीं, डेंग मर्डोक से 2014 में अलग हो गई थीं। हालांकि, पुतिन और डेंग, दोनों अभी तक एक साथ नजर नहीं आए हैं। इसके अलावा, दोनों की ओर से अपने रिश्तों को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। (Youtube)
-
हैकिंग के स्कैंडल में फंसने के बाद जब मर्डोक संसद में अपनी बेगुनाही के सबूत रख रहे थे तो उस वक्त भी वे अपने पति के साथ मजबूती से खड़ी नजर आई थीं। (Youtube)
-
दोनों ने 1999 में शादी कर ली। डेंग उनके साथ बुरे वक्त में भी खड़ी रहीं। (Youtube)
-
चीन में जन्मी डेंग बतौर इंटर्न रूपर्ट मर्डोक से मिली थीं। दोनों की मुलाकात 1997 में कंपनी की एक पार्टी में हुई थी। यह पार्टी हॉन्गकॉन्ग में हुई। (Youtube)
-
इस महीने की शुरुआत में डेंग पेरिस फैशन वीक में नजर आई थीं। यहां वे अपने से उम्र में छोटे 30 साल के वॉयलनिस्ट और ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के प्रोफेसर चार्ली सीम के साथ नजर आए थे। (Youtube)