-
22 अप्रैल को हर साल अर्थ डे मनाया जाता है। आज गूगल ने भी अपने डूडल के जरिए अर्थ डे सेलिब्रेट किया। वहीं, अभिनेत्री दीया मिर्जा ने भी उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के साथ अर्थ डे सेलिब्रेट किया है। इस दौरान के उनके साथ काफी लोग शामिल हुए। दीया ने अपने इंस्टाग्राम पर अर्थ डे सेलिब्रेट करते हुए एक वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। दीया ने इस दौरान मटमैले कलर की टी-शर्ट पहनी और गंदगी को साफ किया। (All PHOTOS- Instagram)
-
अर्थ डे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा और आदित्य ठाकरे ने दादर बीच की सफाई की।
-
दीया मिर्जा ने अपने हाथों से दादर के समंदर से राजबेज को निकाला।
-
उनके ऐसा करने पर मुंंबई के बाकी लोग भी साफ-सफाई के लिए जागरूक हुए और उनका साथ देने दादर आए।
-
दीया के इस काम की उनके फैन्स काफी सराहना कर रहे हैं।
-
दीया ने अर्थ डे के दौरान न सिर्फ साफ-सफाई की, बल्कि पौधों को भी रोपा।
-
उन्होंने दूसरों को भी अर्थ डे सेलिब्रेट करने का संदेश दिया है। आपको बता दें कि 1970 में पहली बार अर्थ डे सेलिब्रेट किया गया था।
-
दीया और आदित्य ठाकरे ने दूसरों को भी अपने आस-पास साफ-सफाई करने के लिए प्रेरित किया।
-
गारबेज को निकालतीं दिया।
-
दिया के इस काम में इन लोगों ने उनका साथ दिया।