-

DHSE Plus two say result 2017: डायरेक्ट्रेट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन प्लस टू SAY और सुधार परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। निदेशालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं, जहां से उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
-
DHSE Plus two say result 2017: बताया जा रहा था कि बोर्ड आज किसी भी वक्त परीक्षा के परिणाम घोषित कर सकता है और बोर्ड ने तय तमय पर परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए। यह रिजल्ट keralaresults.nic.in और dhsekerala.gov.in पर उपलब्ध हैं।
-
DHSE Plus two say result 2017: इस परीक्षा का आयोजन जुलाई में किया गया था, जिसमें सप्लीमेंट्री परीक्षा के परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। बताया जा रहा था कि रिजल्ट 2 बजे के आस पास जारी किए जा सकते हैं, लेकिन बोर्ड ने 4 बजे के करीब नतीजे जारी किए हैं।
-
DHSE Plus two say result 2017: केरल प्लस टू परीक्षा का आयोजन 8 मार्च से 28 मार्च के बीच किया गया था। इस परीक्षा में करीब 4 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था और केरल ने मई 2017 में परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए थे।
-
DHSE Plus two say result 2017: इस परीक्षा में उम्मीदवारों का पास- प्रतिशत 83.37 था और कुछ उम्मीदवारों ने SAY परीक्षा में भाग लिया है।
-
DHSE Plus two say result 2017: अपने नतीजे देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख लें।