
क्रिकेट प्रेमियों के बीच टी20 फॉर्मेट की लोकप्रियता देखने को मिलती है। इस फॉर्मेट में बल्लेबाज कम गेंदों पर ज्यादा रन स्कोर करने की कोशिश करता है। वहीं इस फॉर्मेट में विकेटकीपर सबसे अहम भूमिका निभाते दिखते हैं। टी20 फॉर्मेट में ज्यादातर बल्लेबाज स्टंप आउट होते हैं और इसका श्रेय सिर्फ विकेटकीपर को ही जाता है। पहले के समय में विकेटकीपरों से टीमें अधिक बल्लेबाजी की उम्मीद नहीं करती थी, लेकिन मौजूदा वक्त में हर टीम के पास ऐसे विकेटकीपर देखने को मिलते हैं जो अपने बल्लेबाजी अंदाज के लिए ज्यादा जाने जाते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ ऐसे विकेटकीपरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। जोस बटलर- जोस बटलर की गिनती इंग्लैंड के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में की जाती है। उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर बल्लेबाजी करते हुए 72 छक्के जड़े हैं। (Image: Instagram) मोहम्मद शहजाद- इस लिस्ट में अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद भी शामिल हैं। उन्होंने 64 टी-20 मैचों में खेलते हुए अब तक 69 छक्के लगाए हैं। (Image: PTI) ब्रैंडन मैकुलम- न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुमल इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। मैकुलम ने बतौर विकेटकीपर खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 58 छक्के लगाए हैं। (Image: Indian Express Archieve) क्विंटन डीकॉक- दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर और बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने अभी तक 49 टी-20 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 57 छक्के लगाए हैं। (Image: Instagram) महेंद्र सिंह धोनी- इस लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का नाम पांचवे स्थान पर आता है। धोनी ने कई मैचों में छक्का लगाकर टीम को जिताया है। उन्होंने अपने करियर में कुल 98 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 52 छक्के लगाए थे। (Image: Indian Express Archieve)