-
भारतीय राजनीति में कई ऐसे नाम हैं जिन्होंने एक से ज्यादा बार शादी की। मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) जैसे दिग्गज नेताओं का नाम इसमें शामिल है। कुछ महिला राजनेता हैं जिन्होंने पहले से शादीशुदा मर्दों संग ब्याह रचाया। आइए जानेें इन महिला नेताओं में किसकी कितनी संतान है:
-
मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी की है। दोनों की दो बेटियां हैं। हेमा मालिनी से शादी करने से पहले धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से शादी की थी। धर्मेंद्र ने पहली पत्नी को तलाक दिये बिना हेमा मालिनी से शादी की थी। (यह भी पढ़ें: किसी को लताड़ा तो किसी को जड़ा तमाचा, हेमा मालिनी के लिए इन लोगों पर हाथ छोड़ चुके हैं सनी देओल के पिता धर्मेंद्र )
-
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पहले से शादीशुदा जुबिन ईरानी से शादी रचाई है। जुबिन ने पहली पत्नी से तलाक ले स्मृति से शादी की थी। दोनों की दो संतान हैं। (यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की 11 महिला मंत्रियों में 3 कुंवारी 1 निसंतान, जानिए बाकी 7 में किसके कितने बच्चे )
-
बीजेपी की जया प्रदा ने भी शादीशुदा श्रीकांत नहाटा से शादी की थी। हालांकि कुछ समय बाद ही जया और श्रीकांत अलग हो गए। जया की कोई संतान नहीं है। (यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी से जया प्रदा तक, इन 5 राजनेताओं ने शादी तो की लेकिन नहीं पैदा की अपनी संतान )
-
चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर ने अनुपम खेर से शादी की है। अनुपम से शादी से पहले किरण ने अपने पति गौतम बेरी को तलाक दिया था। अनुपम भी अपनी पत्नी को तलाक देने के बाद ही किरण खेर से शादी कर पाए थे। (यह भी पढ़ें: आशाराम से राधे मां तक, किसी के 4 तो किसी के 2 बच्चे, जानें इन 5 चर्चित बाबाओं की हैं कितनी संतान )
-
किरण खेर की अनुपम खेर से कोई संतान नहीं है। जबकि पहले पति गौतम बेरी से उनको एक बेटे हैं। बेटे का नाम सिकंदर है। (यह भी पढ़ें: BJP सांसद किरण खेर ने बेटे के साथ छोड़ दिया था पति का घर, तलाक ले शादीशुदा एक्टर से रचाई शादी )
