-
Hema Malini Dharmendra: धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से 1980 में शादी रचाई थी। हेमा धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हैं। इससे पहले धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर से हुई थी। प्रकाश कौर सनी देओल (Sunny Deol) की मां हैं। धर्मेंद्र हेमा मालिनी के पीछे इतने पागल थे कि एक बार उन्होंने सबके सामने ही बहुत बड़े डायरेक्टर की पिटाई कर दी थी।
-
पूरा मामला 1981 का है। तब धर्मंद्र और हेमा मालिनी की शादी को महज एक साल हुए थे। लेकिन हेमा लगातार फिल्में कर रही थीं। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-father-dharmendra-when-hema-malini-get-angry-over-her-husband-and-rajesh-khanna-freind-over-his-affair-with-actress/1765594/">शादीशुदा धर्मेंद्र का 27 साल छोटी एक्ट्रेस से जुड़ा था नाम, सनी देओल के पिता पर भड़क गई थीं हेमा मालिनी</a> )
1981 में वह सुभाष घई की फिल्म क्रोधी की शूटिंग कर रही थीं। फिल्म के एक सीन में सुभाष घई हेमा मालिनी को बिकिनी पहनाना चाहते थे। लेकिन हेमा इसके लिए तैयार नहीं थीं। -
हेमा मालिनी ने डायरेक्टर से कहा कि अगर बहुत जरूरी है तो मैं रिवीलिंग ड्रेस पहन लूंगी लेकिन बिकिनी तो बिल्कुल नहीं। लेकिन सुभाष घई नहीं माने। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-wife-pooja-deol-once-she-warn-dharmendra-son-to-take-divorce-for-dimple-kapadia-know-what-type-of-her-relationship-bonding-with-mil-hema-malini/1754568/">कभी सनी देओल को दे डाली थी तलाक की धमकी, जानिए सौतेली सास हेमा मालिनी संग कैसे हैं धर्मेंद्र की बहू के संबंध</a> )
-
सुभाष घई ने हेमा मालिनी से कहा कि आपके कॉन्ट्रैक्ट में लिखा है कि आप डायरेक्टर को इस तरह से मना नहीं कर सकती हैं। हेमा को मजबूरन बिकिनी पहननी पड़ी और शूटिंग भी करनी पड़ी।
-
जब धर्मेंद्र को ये बात पता चली तो वह आगबबूला हो गए। अगले दिन सीधे क्रोधी के सेट पर पहुंचे और सुभाष घई से भिड़ गए। सुभाष घई को धर्मेंद्र ने सबके सामने ही तमाचा बी जड़ दिया। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/hema-malini-dharmendra-marriage-without-divorce-dimple-kapadia-ex-sunny-deol-mother-slammed-bollywood-for-criticising-her-husband/1754338/">बिना तलाक हेमा मालिनी से शादी पर धर्मेंद्र पर हो रहे थे हमले, पहली पत्नी ने यूं किया था पति का बचाव</a> )
-
एक्टर रंजीत ने किसी तरह से बीचबचाव करके धर्मेंद्र का गुस्सा शांत कराया। लेकिन धर्मेंद्र ने सुभाष घई से पहले वह हेमा मालिनी के बिकिनी वाला सीन डिलीट करवाया तब ही वहां से लौटे।
-
इस वाकये के बाद सुभाष घई ने ना तो कभी धर्मेंद्र के साथ कोई फिल्म की और ना ही हेमा मालिनी के साथ। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-wife-pooja-deol-vs-dimple-kapadia-when-hema-malini-and-dharmendra-daughter-in-law-get-fedup-of-her-husband-affair-with-rajesh-khanna-wife/1766578/">प्रेग्नेंसी में परेशान रहती थीं सनी देओल की पत्नी, चुभती थी डिंपल कपाड़िया संग पति की नजदीकी</a> )
-
Photos: Social media
