-
Hema Malini MIL Satwant Kaur: हेमा मालिनी ने पहले से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) से शादी रचाई थी। धर्मेंद्र से शादी के बाद उन्हें कई लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी थी। उनसे सबसे ज्यादा खफा धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर (Dharmendra First Wife Prakash Kaur)और उनके बच्चे सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) हुए थे। आलम ये था कि हेमा मालिनी को धर्मेंद्र के पहले परिवार से दूर रहने की हिदायत दी गई थी।
1980 में धर्मेंद्र से शादी के बाद 2 नवंबर 1981 को हेमा मालिनी पहली बार मां बनीं। उन्होंने तब ईशा देओल को जन्म दिया था। (यह भी पढ़ें: जब हेमा मालिनी की सौतन से हुआ ईशा देओल का सामना, पैर छूने के बाद भी सनी देओल की मां ने नहीं की थी बात ) -
धर्मेंद्र की मां और हेमा मालिनी की सास सतवंत कौर को जब उनकी प्रेग्नेंसी का पता चला तो वह बेचैन हो उठीं। सनी देओल की दादी अपनी बहू से मिलना चाहती थीं। मिलकर उन्हें आशीर्वाद देना चाहती थीं। (यह भी पढ़ें: किसी को लताड़ा तो किसी को जड़ा तमाचा, हेमा मालिनी के लिए इन लोगों पर हाथ छोड़ चुके हैं सनी देओल के पिता धर्मेंद्र )
-
हालांकि दोनों परिवार के सदस्यों को एक दूसरे के जीवन में दखल देने की मनाही थी। हेमा कभी अपने ससुराल गई भी नहीं। सनी ने भी 10 साल से ज्यादा समय तक अपनी सौतेली मां से बात तक नहीं की थी। (यह भी पढ़ें: शादीशुदा धर्मेंद्र का 27 साल छोटी एक्ट्रेस से जुड़ा था नाम, सनी देओल के पिता पर भड़क गई थीं हेमा मालिनी )
ऐसे तनाव भरे माहौल में भी सतवंत कौर से रहा नहीं गया। एक दिन वह बिना किसी को बताए उस स्टूडियो पहुंच गईं जहां हेमा मालिनी शूटिंग कर रही थीं। (यह भी पढ़ें: सनी देओल के ‘दुश्मनों’ के साथ हेमा मालिनी ने की फिल्म, लेकिन सौतेले बेटे संग कभी नहीं किया काम ) हेमा को देखते ही उन्होंने गले लगा लिया। हेमा मालिनी ने अपनी सास के पैर छूए। सतवंत कौर ने उन्हें हमेशा खुश रहने का आशीर्वाद दिया। (यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी को बिकिनी पहनने को किया मजबूर, धर्मेंद्र से पिट गए थे डायरेक्टर ) -
थोड़ी देर प्रेग्नेंट बहू का हालचाल लेने के बाद सतवंत कौर अपने घर लौट गईं। सालों तक किसी को इस बात का पता नहीं चल पाया था। हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी में इस किस्से को बयां किया है। (यह भी पढ़ें: किसी को लताड़ा तो किसी को जड़ा तमाचा, हेमा मालिनी के लिए इन लोगों पर हाथ छोड़ चुके हैं सनी देओल के पिता धर्मेंद्र )
-
Photos: Dream girl Hema Malini Facebook page