-
बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े कलाकार मुंबई में ही रहते हैं। इन लोगों ने मायानगरी में ही अपना आलीशान आशियाना बनाया है। कई कलाकार ऐसे हैं जिनमें सालों तक अनबन रही। कुछ तो ऐसे भी हैं जिनके बीच अभी भी काफी कड़वाहट है। बावजूद इसके ये लोग एक दूसरे के पड़ोसी हैं। आइए डालें ऐसे ही चंद एक्टर्स पर एक नजर जो हैं तो एक दूसरे के पड़ोसी लेकिन कड़वाहट अभी भी बरकरार है।
-
अक्षय कुमार मुंबई में जुहू के शांति रोड पर आलीशान बंगले में रहते हैं। यहां वह परिवार के साथ रहते हैं।
-
अक्षय कुमार के पड़ोस में ही शिल्पा शेट्टी भी रहती हैं। ये किसी से छिपा नहीं है कि शिल्पा और अक्षय में संबंध कितने खराब हैं। एक वक्त दोनों रिलेशनशिप में थे लेकिन बाद में अक्षय ने ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली थी। शिल्पा ने अक्षय पर तब कई आरोप लगाए थे। तब से ही दोनों के बीच रिश्ते खराब हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/on-her-birthday-know-all-about-shilpa-shetty-career-and-her-love-life-with-akshay-kumar-raj-kundra/1431768/">दिल टूटने पर खूब रोई थीं शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार से मिला धोखा तो राज कुंद्रा ने बनाया हमसफर</a> )
-
अमिताभ बच्चन का बंगला जलसा भी जुहू में है। जलसा से पहले अमिताभ अपने पुराने बंगले प्रतीक्षा में रहते थे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dharmendra-hema-malini-amitabh-bachchan-relations-akshay-kumar-to-sunny-deol-these-actors-are-neighbours-in-mumbai/1726118/">अमिताभ बच्चन चिल्लाएं तो धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बंगले तक जाती है आवाज, मुंबई में पड़ोसी हैं ये 10 एक्टर्स</a> )
-
जलसा के पास में ही शत्रुघ्न सिन्हा का बंगला रामायण है। शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ के बीच की खटास भी जगजाहिर है। दोनों में इतनी दूरियां आ चुकी थीं कि पड़ोस में रहने के बावजूद अमिताभ ने अपने इकलौते बेटे अभिषेक की शादी में शत्रुघ्न को न्योता तक नहीं दिया था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/shatrughan-sinha-amitabh-bachchan-relationship-when-rajesh-khanna-friend-return-dharmendra-close-aide-jaya-bachchan-sweets/1687293/">जब शत्रुघ्न सिन्हा ने लौटा दी थी बच्चन फैमिली की मिठाई, अमिताभ – जया से तोड़ ली थी दोस्ती</a> )
-
मुंबई के जुहू में ही हेमा मालिनी का बंगला भी है। हेमा का बंगला अंदर से काफी आलीशान है।
-
हेमा मालिनी के बंगले के पास ही उनके सौतेले बेटे सनी देओल का भी बंगला है। पड़ोस में रहने के बावजूद दोनों एक दूसरे के बंगले पर कभी नहीं गए हैं। दोनों के बीच की कड़वाहट दशकों से कायम है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/hema-malini-sunny-deol-relationship-rajesh-khanna-actress-never-go-to-bobby-deol-house-to-meet-dharmendra-daughter-in-laws/1628720/">हेमा मालिनी के बंगले से महज 5 मिनट की दूरी पर है धर्मेंद्र का घर, फिर भी कभी नहीं गईं वहां</a> )