-
Hema Malini Car: हेमा मालिनी बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस रही हैं। अब वह लोकसभा सांसद भी हैं। मौजूदा लोकसभा में सबसे अमीर सांसदों में उनकी गिनती होती है। लेकिन एक वक्त था जब कार खरीदने के लिए हेमा मालिनी को 5 हजार रुपए कम पड़ गए थे। धर्मेंद्र (Dharmendra) की पत्नी और ईशा देओल (Esha Deol) की मां हेमा आज भी उस वाकये का जिक्र करती हैं।
-
हेमा मालिनी एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मीं और पली-बढ़ीं। अपनी बायोग्राफी में हेमा मालिनी ने बताया है कि उनके घर में गाड़ी के नाम पर मात्र एक साइकिल हुआ करती थी। कहीं आने जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही यूज होता था।
-
हेमा मालिनी ने अपने जीवन की पहली कार 1967 में खरीदी थी। तब उनकी कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। हालांकि उन्होंने राज कपूर की फिल्म सपनों का सौदागर साइन कर ली थी।
-
राज कपूर के साथ डेब्यू फिल्म साइन करने से हेमा की मां जया चक्रवर्ती बेहद खुश थीं। बतौर पेशगी हेमा मालिनी को कुछ पैसे भी मिले थे। मां ने प्लान बनाया कि उन्हीं पैसों से हेमा मालिनी के लिए एक कार खरीद ली जाए।
-
हेमा मालिनी अपनी मां के साथ कार के शोरूम पहुंच गईं। वहां जो कार उन्हें पसंद आई उसके लिए 5 हजार रुपए कम पड़ रहे थे।
-
तब मां जया ने शोरूम के मालिक से कहा कि वह कुछ महीनों बाद उनको पूरी रकम दे देंगी। दुकानदार मान गया और कार की चाबी सौंप दी।
-
हेमा मालिनी आज भी इस वाकये का जिक्र करती हैं। दरअसल वह जो कार शोरूम के मालिक थे ठाकुर भीम सिंह। भीम सिंह मथुरा के ही रहने वाले थे। हेमा मालिनी भी मथुरा से ही सांसद हैं।
-
मथुरा में अपनी राजनीतिक सभाओं में हेमा मालिनी अकसर अपनी पहली कार खरीदने और ठाकुर भीम सिंह का जिक्र करती नजर आ जाती हैं।
-
Photos: PTI and Social Media
