-
भारतीय जनता पार्टी देश की बड़ी पार्टी है। पार्टी में कई चर्चित चेहरे हैं जिन्होंने फिल्मी दुनिया छोड़ राजनीति में अपना करियर बनाया है। इनमें धर्मेंद्र (Dharmendra) की पत्नी हेमा मालिनी (hema Malini) से लेकर स्मृति ईरानी (Smriti Irani) जैसी अभिनेत्रियों का नाम शामिल है। बीजेपी की कई नेत्रियां ऐसी हैं जिन्होंने पहले से शादीशुदा शख्स से शादी रचाई है। आइए डालें ऐसे ही कुछ चेहरों पर एक नजर:
-
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईऱानी ने साल 2001 में जुबिन ईरानी से शादी की थी। जुबिन की ये दूसरी शादी थी। स्मृति ईरानी से शादी से पहले उन्होंने मोना नाम की महिला से शादी रचाई थी। मोना और जुबिन का तलाक हो गया था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-to-hema-malini-dharmendra-these-politicians-did-marriage-with-divorced-persons/1715513/">मुलायम सिंह यादव से स्मृति ईरानी तक, इन 5 बड़े राजनेताओं ने तलाकशुदा लोगों से रचाई शादी</a> )
-
तेलुगू देशम पार्टी से अपनी राजनीति शुरू करने वालीं अभिनेत्री जया प्रदा अब भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं। जया प्रदा ने 1989 में फिल्म प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा से शादी की थी। श्रीकांत पहले से शादीशुदा थे। पहली पत्नी को तलाक दिये बिना उन्होंने जया प्रदा से शादी की थी। जया प्रदा श्रीकांत से अलग हो चुकी हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/jaya-prada-wiki-bio-husband-family-marriage-childrens-know-all-about-bjp-mp-and-rajesh-khanna-coactress-controversial-love-life/1635062/">तीन बच्चों के पिता से रचाई थी शादी, नहीं मिला पत्नी का दर्जा, आज भी अकेली हैं जया प्रदा</a> )
-
चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर ने भी तलाकशुदा अनुपम खेर से शादी रचाई है। अनुपम खेर किरण खेर के दूसरे पति हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/kirron-kher-bjp-wiki-bio-marriage-divorce-husband-anupam-kherr-revealed-that-his-mp-wife-is-suffering-from-blood-cancer/1677155/">शादीशुदा एक्टर के लिए पति से ले लिया था तलाक, कैंसर से जूझ रहीं बीजेपी सांसद किरण खेर</a> )
-
मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भी पहले से शादीशुदा धर्मेंद्र को अपना दिल दे दिया था। धर्मेंद्र ने पहली पत्नी को तलाक दिये बिना हेमा मालिनी से शादी रचाई है। धर्मेंद्र से शादी के लिए हेमा मालिनी ने इस्लाम कबूल किया था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/hema-malinin-revealed-that-her-father-never-agreed-to-marry-sunny-deol-father-bjp-mp-feels-sorry-for-bobby-deol-father/1653600/">पिता की मर्जी के खिलाफ हेमा मालिनी ने की थी शादी, धर्मेंद्र को लेकर आज भी है एक बात का अफसोस</a> )
-
बंगाली अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी भी अब बीजेपी नेत्री बन चुकी हैं। वह बीजेपी के टिकट पर पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव भी लड़ी थीं। श्राबंती ने तीन शादी की। तीनों बार तलाक हो गया। उनके दूसरे पति कृष्णन व्रज पहले से शादीशुदा थे। कृषणन ने अपनी पत्नी को तलाक देने के बाद श्राबंती से शादी रचाई थी। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/bjp-leader-sambit-patra-office-photos-see-inside-photos-of-pm-narendra-modi-close-aide-people-troll-him/1717958/">BJP के संबित पात्रा का ऑफिस: पेन स्टैंड में रखते हैं कंघी, उतनी ही किताबें जितनी कैमरे पर आए नजर</a> )