-
Dharmendra Govinda: धर्मेंद्र के लाखों फैंस हैं। सनी देओल (Sunny Deol) के पिता के फैंस की लिस्ट में आम इंसान से लेकर खास तक शामिल हैं। फिल्म स्टार गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी भी धर्मेंद्र के दीवानों में शामिल हैं। गोविंदा ने कई फिल्मों में धर्मेंद्र के साथ काम भी किया है।
-
गोविंदा ने 1987 में सुनीता अहूजा से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी। (यह भी पढ़ें: कभी BJP के हिंदुत्व का चर्चित चेहरा हुआ करते थे ये 6 नेता, जानिए किसके हैं कितने बच्चे )
-
गोविंदा की पत्नी ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी और धर्मेंद्र से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया था। (यह भी पढ़ें: बेटी की मौत से बुरी तरह टूट गए थे गोविंदा, जिगर के टुकड़े को याद कर रोते हैं आज भी )
-
सुनीता ने बताया था कि वह हमेशा से धर्मेंद्र जैसा बेटा चाहती थीं। वह चाहती थीं कि उनका जो बच्चा पैदा हो वह देखने में धर्मेंद्र की तरह हैंडसम हो। (यह भी पढ़ें: इन मुस्लिम एक्ट्रेसेज ने चुना था हिंदू पति, असफल रही शादीशुदा जिंदगी, हो गया तलाक )
-
सुनीता ने गोविंदा को ये बात बताई। गोविंदा ने किया ये कि उन्होंने अपने बेडरूम में धर्मेंद्र की एक बड़ी सी फोटो लगा ली। (यह भी पढ़ें: राजेश खन्ना की पत्नी से था सनी देओल का अफेयर, डिस्टर्ब हो गई थी शादीशुदा जिंदगी )
-
गोविंदा और सुनीता का मानना था कि प्रेग्नेंट महिला जिसकी तस्वीर देखती है बच्चा कुछ हद तक उसी की तरह होता है। (यह भी पढ़ें: हिंदू एक्टर्स को दिल दे बैठी थीं दोनों बहनें, बड़ी ने की दो शादी तो छोटी टूटे दिल के साथ हैं कुंवारी )
-
Photos: Social Media
