-
Dharmendra Dilip Kumar: धर्मेंद्र बॉलीवुड के बहुत बड़े कलाकार रहे हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। अपने जमाने के सभी बड़े स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके धर्मेंद्र दिवंगत दिलीप कुमार के बेहद करीब रहे। दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो के साथ बी धर्मेंद्र के रिश्ते बेहद आत्मीय हैं।
-
धर्मेंद्र बतौर एक्टर हमेशा अपने आदर्श दिलीप कुमार के कायल रहे। धर्मेंद्र को दिलीप कुमार की अदाकारी इतनी अच्छी लगती थी कि वह इसकी तारीफ किये बिना नहीं रहते थे।
-
एक बार दिलीप कुमार के जन्मदिन के मौके पर धर्मेंद्र उनके घर दावत पर पहुंचे। वहां उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने दिलीप कुमार से कह दिया-आपके सामने दुनिया का कोई भी एक्टर भला कैसे एक्ट करेगा। इस सवाल का जवाब ढूंढ़ने से भी ना मिलेगा किसी को। आप बहुत महान हैं सर।
-
धर्मेंद्र के मुंह से ऐसी बातें सुन दिलीप कुमार से भी रहा नहीं गया। उन्होंने भी धर्मेंद्र की तारीफ शुरू कर दी।
-
धर्मेंद्र की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा- खुदा को क्या कोई रिश्वत दी थी तुमने, कि उसने तुम्हें इतना अच्छा चेहरा, इतनी अच्छी चौड़ी छाती, और दिल पर हमलावर मुस्कुराहट से बख्शा। मैं तब ना जाने कहां था।
-
दिलीप कुमार यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा- मैं जानता हूं कि तेरे टक्कर में कोई नहीं है। तेरी पर्सनालिटी के आगे भला कौन खड़ा होकर मुकाबला कर सकता है। मैं भी नहीं। ये बातें राज ग्रोवर की किताब लीजेंड्स ऑफ बॉलीवुड नाम की किताब में दर्ज है।
-
बता दें कि दिलीप कुमार ना सिर्फ धर्मेंद्र के आदर्श थे बल्कि वह उनके अच्छे दोस्त, अभिभावक और राजदार भी रहे।
-
दिलीप कुमार के निधन पर उनकी डेड बॉडी के सामने बैठ जिस तरह से धर्मेंद्र रो रहे थे उसने दिलीप कुमार के लिए उनकी मोहब्बत को जगजाहिर कर दिया था।
-
Photos: Social Media
