-
Dharmendra Abhay Deol Ajit Deol: धर्मेंद्र आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनके परिवार से करीब आधा दर्जन लोग फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रहे। इनमें हेमा मालिनी (Hema Malini), सनी देओल (Sunny Deol), बॉबी देओल (Bobby Deol), ईशा देओल (Esha Deol) और अभय देओल के नाम शामिल हैं। ये बहुत कम लोग ही जानते हैं कि धर्मेंद्र के भाई और अभय देओल के पिता अजीत देओल भी एक्टर थे। अपनी एक फिल्म के किरदार पर ही उन्होंने अपने बेटे का नाम अभय रखा था।
-
अजीत देओल धर्मेंद्र से छोटे थे। धर्मेंद्र ने ही अपने भाई को एक्टिंग के गुर सिखाए थे। अजीत ने एक्टिंग करने के साथ ही कई फिल्में डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी की थीं। (यह भी पढ़ें – हेमा मालिनी के बेहद करीब थे अजीत देओल, धर्मेंद्र के छोटे भाई ने भाभी संग इन फिल्मों में किया काम)
-
अजीत देओल की डेब्यू फिल्म का नाम था चिलमन। यह फिल्म 1965 में बननी शुरू हुई थी। हालांकि किन्हीं कारणों से फिल्म का निर्माण पूरा नहीं हो पाया। ये फिल्म कभी बन ही नहीं पाई। (यह भी पढ़ें: 13 साल छोटी हैं धर्मेंद्र से हेमा मालिनी, इन 8 एक्टर्स में से कुछ तो पत्नी से 29 साल तक हैं बड़े )
-
अपनी डेब्यू फिल्म में धर्मेंद्र के भाई अभय नाम का किरदार निभा रहे थे। बाद में जब उनके बेटे का जन्म हुआ तब उन्होंने उसका नाम अभय ही रख दिया। अभय देओल आज बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार हैं। (यह भी पढ़ें: सनी देओल संग हिट रही थी जोड़ी, इन 6 एक्ट्रेसेज में कुछ का हुआ तलाक तो कोई रह गया कुंवारा )
-
अजीत देओल का स्क्रीन नेम कुंवर अजीत था। उन्होंने कई चर्चित फिल्मों में काम किया जैसे खोटे सिक्के, मेहरबानी, बरसात आदि। उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में भी काम किया जिनमें उन्हें क्रेडिट नहीं मिला। (यह भी पढ़ें: दो-दो शादी के बाद भी इस एक्ट्रेस पर दिल हार बैठे थे धर्मेंद्र, हेमा मालिनी ने लगा दी थी क्लास )
-
साल 2015 में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था। (यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में रोती रहती थीं धर्मेंद्र की बेटी, भगवान से रोज मांगती थीं दुआ )
-
अजीत देओल धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा के भी बेहद करीब थे। वह अजीत ही थे जिनके कारण पहली और आखिरी बार ईशा सनी देओल के घर गई थीं। (यह भी पढ़ें: जब हेमा मालिनी की सौतन से हुआ ईशा देओल का सामना, पैर छूने के बाद भी सनी देओल की मां ने नहीं की थी बात )
-
Photos: Social Media
