-
बॉलीवुड के कई स्टार्स ऐसे हैं जिनकी दिली ख्वाहिश है कि वो दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के साथ काम करें। शायद ही कोई एक्टर होगा जो धर्मेंद्र के साथ काम ना करना चाहे। ऐसे में उनके भतीजे और बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल एक ऐसे स्टार हैं जो अपने अंकल के साथ काम करने से डरते हैं। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई थी। उन्होंने एक इवेंट के दौरान बताया था कि वो अपने परिवार के साथ जरूर काम करेंगे लेकिन स्क्रिप्ट ऐसी होनी चाहिए जो सबको पसंद आए। इसी दौरान उन्होंने बताया कि क्यों वो अपने अंकल के साथ काम नहीं करना चाहते हैं।
अभिनेता अभय देओल ने बताया था कि वो अपने परिवार के साथ काम करना चाहते हैं लेकिन अभी तक ऐसी स्क्रिप्ट नहीं मिली है, जो सबके लिए अच्छी हो और दर्शक अपने परिवार के साथ देख सके। वहीं उन्होंने अपने ताया धर्मेंद्र के साथ काम करने को लेकर कहा था कि ये मेरे लिए बहुत खुशी की बात होगी लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं उनके सामने एक्टिंग कर पाऊंगा। ये मेरे लिए बहुत मुश्किल होगा। उन्होंने यह भी कहा था कि अपने परिवार के साथ काम करना मेरे लिए बहुत मुश्किल है। अपने भाइयों और ताया के सामने एक्टिंग करने का मैंने कभी सोचा ही नहीं है। अभय देओल ने बताया था कि अगर किसी सीन में मुझे उनके सामने अलग किरदार निभाने को कहा जाएगा तो मैं शायद नहीं कर पाऊंगा। बता दें कि अभय देओल धर्मेंद्र के भतीजे हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई स्टार्स के साथ काम किया है। उनकी फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म में वो सुपरस्टार ऋतिक रोशन के साथ नजॉर आए थे। (All Images: PTI and Instagram)
