-

Sunny Deol Dharmendra: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं। पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं तो दूसरी हेमा मालिनी (Hema Malini)। सनी देओल औऱ बॉबी देओल (Bobby Deol) प्रकाश कौर के बच्चे हैं। हेमा मालिनी सनी देओल की सौतेली मां (Sunny Deol Step Mother) हैं। दूसरी शादी के बाद सनी अपने पिता के फैसले से खफा तो थे लेकिन उनसे कभी दूर नहीं हुए। सनी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे एक बार उनके कारण धर्मेंद्र को करोड़ों का नुकसान हो गया था।
-
सनी देओल ने बताया था कि पूरी बात साल 1999 की है। धर्मेंद्र ने विजेता फिल्म्स के नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस खोला था। धर्मेंद्र ने तब तय किया कि वह लंदन नाम से एक फिल्म बनाएंगे जिसको डायरेक्ट करेंगी गुरिंदर चड्ढा। फिल्म की स्टारकास्ट सनी देओल, बॉबी देओल औऱ करिश्मा कपूर के तौर पर तय़ हुई।
-
सनी ने बताया था कि रियलेस्टिक डायलॉग्स होने चाहिए। सनी ने राजकुमार संतोषी से डायलॉग्स चेंज करने तक को कहा था, लेकिन वह राजी नहीं हुए।
-
पिता के लाख मनाने के बाद भी सनी गुरिंदर के साथ काम करने को तैयार नहीं हुए। सनी ने फैसला किया कि फिल्म को वो खुद डायरेक्ट करेंगे। उन्होंने करिश्मा कपूर को हटाकर फिल्म में उर्मिला मातोंडकर को ले लिया।
-
फिल्म का नाम लंदन से बदलकर सनी ने दिल्ली रख दिया। फिल्म 60 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dharmendra-hema-malini-son-sunny-deol-when-amitabh-bachchan-actress-and-bjp-mp-moushumi-chatterje-scold-on-dimple-kapadia-ex/1747827/">गुस्से में सनी देओल पर सरेआम चीख पड़ीं ये एक्ट्रेस, पिता धर्मेंद्र का नाम ले खूब लगाई थी क्लास</a> )
-
फिल्म का नाम लंदन से बदलकर सनी ने दिल्ली रख दिया। फिल्म 60 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई।
-
धर्मेंद्र ने शादी तो कर ली थी, लेकिन हेमा मालिनी को कभी उनके बच्चों या पत्नी ने स्वीकार नहीं किया। यही कारण था कि आज तक हेमा धर्मेंद्र के घर नहीं जा सकी हैं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-wife-pooja-deol-to-bobby-deol-wife-tanya-deol-know-all-about-bonding-between-hema-malini-step-son-wife-and-dharmednra-daughter-in-laws/1620508/ ">सनी देओल की पत्नी राइटर तो बॉबी की बिजनेसवूमन, जानिए कैसे हैं धर्मेंद्र की दोनों बहुओं में संबंध </a> )
-
Photos: Social media