-
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के टेलिविजन शो ''आज की रात है जिंदगी'' के फाइनल एपिसोड में एक्टर धर्मेंद् और उनके बेटे सन्नी देओल पहुंचे। ऐतिहासिक फिल्म 'शोले' में साथ काम कर चुके धर्मेद्र और अमिताभ एक बार फिर 'जय और वीरु' बने। दोनों के लिए स्टेज पर एक स्पेशल बाइक मंगाई गई थी। धर्मेंद्र ने बाइक पर ड्राइविंग सीट संभाली, जबकि अमिताभ बाइक से लगे करियर में बैठे। दोनों ने खूब मस्ती की। आगे की स्लाइड्स में देखें शो के फोटोज। (Source: Photos by Varinder Chawla)
-
अमिताभ को गले लगाते धर्मेंद्र।
-
अमिताभ और धर्मेंद्र बेहद खुश नजर आए।
-
फिल्म शोले के 'जय वीरू' की तरह अमिताभ और धर्मेंद्र एक बार फिर बाइक पर साथ में बैठे।
-
कार्यक्रम में धर्मेंद्र के बेटे सन्नी देओल भी पहुंचे।
-
अमिताभ ब्लैक टक्सीडो में बेहद स्मार्ट नजर आए।
-
शो के दौरान सन्नी को देखते अमिताभ।
-
कार्यक्रम के अंत में अमिताभ और धर्मेंद्र ने ऑडियंस को धन्यवाद दिया।
-
आखिर में अमिताभ ने ऑडियंस के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।