-

Sunny Deol Dharmendra: पिता धर्मेंद्र की तरह ही सनी देओल के साथ भी सेट पर हर कोई ऊंची आवाज में बात करने से कतराता था। लेकिन एक बार बुलंदियों के शिखर पर बैठे सनी देओल को धर्मेंद्र की खास दोस्त और सुपरस्टार एक्ट्रेस ने जमकर हड़काया था।
-
पूरा मामला साल 1991 का है। तब घायल फिल्म की शूटिंग हो रही थी। फिल्म में सनी देओल लीड रोल में थे। फिल्म में उनकी भाभी की किरदार निभाया था धर्मेंद्र की खास दोस्त मौसमी चटर्जी ने। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-dimple-kapadia-love-story-when-rajesh-khanna-daughters-called-dharmendra-hema-malini-son-chhote-papa/1744297/">राजेश खन्ना से बिना तलाक अलग हो गई थीं डिंपल कपाड़िया, बेटियां सनी देओल को कहने लगी थीं ‘छोटे पापा’</a> )
-
मौसमी चटर्जी इस फिल्म में काम नहीं करना चाहती थी। लेकिन धर्मेंद्र के कहने पर ही वह राजी हुईं। एक दिन सेट पर उनका दिमाग गरम हो गया और उन्होंने सनी देओल की अच्छे से क्लास लगा दी।
-
हुआ ये था कि सनी देओल सेट पर लेट आते और आने के बाद भी काफी देर तक फोन पर लगे रहते थे। सनी को फर्क नहीं पड़ता था कि पूरी यूनिट उनका इंतजार कर रही है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dharmendra-amitabh-bachchan-coactress-and-bjp-leader-moushami-chatterjee-face-critical-accident-during-pregnancy-after-marriage-pregnant-divorce/1746825/">16 की उम्र में की शादी और 18 में बनीं मां, प्रेंग्नेंसी के दौरान बड़े हादसे का शिकार हो गई थीं मौसमी चटर्जी</a> )
-
सनी देओल की इस आदत पर एक दिन मौसमी चटर्जी भड़क गईं। उन्होंने सबके सामने सनी देओल पर चीखते हुए कह दिया कि तुम फिल्मों में काम करने लायक ही नहीं हो,जाओ जाकर पंजाब में काम करो। अपने पिता धर्मेन्द्र का नाम खराब मत करो।
-
मौसमी चटर्जी को चीखता देख सनी देओल सहम गए। उन्होंने उनसे कुछ नहीं कहा औऱ चुपचाप शूट में बिजी हो गए। उस दिन के बाद सनी देओल हमेशा सेट पर टाइम से आते और बिना देर किये अपना शॉट देते। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dharmendra-son-sunny-deol-meet-his-stepmother-hema-malini-at-mukesh-ambani-nita-ambani-residence-antillia-see-what-heppend-there/1745691/">जब मुकेश अंबानी के घर सौतेली मां हेमा मालिनी से हो गया सनी देओल का सामना, जानिए क्या हुआ था वहां</a> )
-
पहला किस्सा यह था कि जब फिल्म में निर्देशक राजकुमार संतोषी ने ढाई किलो का हाथ डायलॉग सनी के सामने रखा तो वह इसे बोलने को राजी नहीं थे। सनी देओल के बारे में कहा जाता है कि वह कभी भी अचानक से गुस्सा जाते हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-son-and-hema-malini-stepson-bjp-mp-sunny-deol-was-roared-in-anger-no-one-can-beat-me-more/1749651/ "> ‘मुझसे ज्यादा धुनाई कोई नहीं कर सकता’, जब गुस्से में गरज पड़े थे बीजेपी सांसद सनी देओल </a> )