-
Sunny Deol: सनी देओल बॉलीवुड के बहुत बड़े सुपरस्टार रहे हैं। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। सैकड़ों फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले सनी देओल जाट परिवार से हैं। वह भले निजी जिंदगी में पगड़ी ना बांधते हों लेकिन कई बार फिल्म में सरदार की भूमिका निभा चुके हैं। आइए देखें सनी देओल की फिल्मों से उनके कुछ चुनिंदा सरदार वाले लुक्स:
-
साल 2001 में आई फिल्म गदर में सनी देओल ने तारा सिंह नाम के एक सिख युवक का किरदार निभाया था। इस किरदार में वह खूब पसंद किये गए थे।
-
गदर से पहले जेपी दत्ता की बॉर्डर में भी सनी देओल ने सिख फौजी मेजर कुलदीप सिंह की भूमिका निभाई थी।
-
2005 में एन आर पचीसिया की फिल्म जो बोले सो निहाल में सनी देओल ने सिख हवलदार निहाल सिंह का किरदार निभाया था। ये फिल्म फ्लॉप रही थी।
-
सनी देओल पिता धर्मेंद्र औऱ भाई बॉबी देओल के साथ फिल्म यमला पगला दीवाना में भी सिख युवक के किरदार में पगड़ी बांधे नजर आ चुके हैं।
-
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म सिंह साब दी ग्रेट में भी सनी देओल पगड़ी बांधे नजर आए थे।
-
बता दें कि सनी देओल गदर की सीक्वल गदर 2 में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में भी वह सिख युवक के किरदार में दिखेंगे।
-
Photos: Social media