-
Sunny Deol Amitabh Bachchan Relationship: सनी देओल धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे हैं। हेमा मालिनी (Hema Malini) सनी देओल की सौतेली मां हैं। धर्मेंद्र ने सनी देओल की मां प्रकाश कौर को तलाक दिये बिना हेमा मालिनी से शादी रचाई है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बहुत अच्छे दोस्त हैं। आइए जानें सनी देओल संग कैसी है बिग बी की बॉन्डिंग:
-
सनी देओल ने 80 के दशक में फिल्मों में कदम रखा था। तब अमिताभ सुपरस्टार बन चुके थे। लेकिन समय के साथ सनी देओल की लोकप्रियता बढ़ती गई और अमिताभ का करियर नीचे जाता गया। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/amitabh-bachchan-dharmendra-relationship-know-all-about-bonding-between-jaya-bachchan-husband-and-hema-malini-husband/1700950/">धर्मेंद्र की गोली से जब बाल-बाल बच गए थे अमिताभ बच्चन, जानिए दोनों एक्टर्स में कैसे हैं संबंध</a> )
-
सनी देओल ने अपने करीब 40 साल के करियर में अमिताभ के साथ सिर्फ एक फिल्म की है। फिल्म का नाम इंसानियत था जो साल 1994 में रिलीज हुई थी। फिल्म फ्लॉप रही थी।
-
साथ काम ना करने के बावजूद भी सनी देओल अमिताभ की बहुत इज्जत करते हैं। वह जब भी बिग बी से मिलते हैं तो उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-mithun-chakraborty-relationship-know-about-bonding-between-dharmendna-hema-malini-son-and-amitabh-coactor-bjp-leader/1680422/">मिथुन को छोटे पापा कहते हैं सनी देओल, हेमा मालिनी – धर्मेंद्र क बेटे संग ऐसी है दादा की बॉन्डिंग</a> )
-
सनी देओल का बंगला भी अमिताभ बच्चन के मुंबई वाले बंगले के पास ही है। हालांकि दोनों की मुलाकात कम ही होती है।
-
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की ही तरह सनी देओल के भी अमिताभ और उनके परिवार के साथ काफी अच्छे संबंध हैं। कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में सनी देओल के साथ अमिताभ की गर्मजोशी दिख चुकी है।
-
बुरे वक्त में भी देओल परिवार बच्चन परिवार के साथ नजर आता है। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-amrita-singh-affair-when-dharmendra-son-and-hema-malini-stepson-threatened-to-hit-any-reporter-2/1646468/">जब सनी देओल ने कैमरे पर दे डाली थी खुली धमकी, कहा था- कहीं मिल जाए तो पीट दूंगा उसको..</a> )
-
Photos: Social Media