-
Urvashi Dholakia Pregnancy Marriage and Divorce: उर्वशी ढोलकिया टीवी का चर्चित नाम हैं। उन्होंने कई सीरियल्स में यादगार किरदार निभाए हैं। एक्टिंग की दुनिया में सफलता पाने वालीं उर्वशी की निजी जिंदगी काफी उथल-पुथल रही। जब वह प्रेग्नेंट थीं तभी उनका तलाक हो गया जिसके बाद अकेले ही उर्वशी ने बच्चों की परवरिश की।
-
उर्वशी ढोलकिया जब 15 साल की थीं तभी उन्होंने शादी कर ली थी। उर्वशी ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी।
-
बालिग होने से पहले 16 साल की उम्र में ही उर्वशी प्रेग्नेंट हो गईं और जुड़वा बच्चों को जन्म दिया।
-
जब उर्वशी ढोलकिया प्रेग्नेंट थीं तभी उनका पति से रिश्ता खराब हो गया। पति ने उन्हें तलाक दे दिया ।
-
उर्वशी ढोलकिया के तलाक को 26 साल हो गए हैं लेकिन उन्होंने दोबारा शादी नहीं की। उर्वशी के जुड़वा बेटे चाहते हैं कि उनकी मां दोबारा शादी कर लें।
-
दोबारा से शादी पर उर्वशी का कहना है कि जब बच्चे या परिवार के दूसरे सदस्य शादी की बात करते हैं तो मुझे हंसी आती है। मैं अब शादी ही नहीं करना चाहती।
-
बता दें कि उर्वशी ढोलकिया एक्चर अनुज सचदेव के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया ता।
-
Photos: Social Media
