-
Hema Malini Dharmendra Esha Deol: हेमा मालिनी धर्मेंद्र (Dharmendra) की दूसरी पत्नी हैं। धर्मेंद्र की पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर (Dharmendra First Wife) है। बॉबी और सनी देओल (Sunny Deol) पहली पत्नी के ही बेटे हैं। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां हैं- आहना और ईशा देओल (Esha Deol)।
-
एक बार ईशा देओल हेमा मालिनी के साथ सोनी टीवी के पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' में आई थीं।
-
शो में हेमा और ईशा ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई मजेदार किस्से सुनाए।
-
शो में मां-बेटी की इस जोड़ी ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिये। कुछ सवाल तो ऐसे पूछे गए कि सबकी हंसी छूट गई।
-
शो में एक शख्स ने ईशा देओल से कहा कि मेरा एक 14 साल का बेटा है। वो जिद करता है कि सोएगा तो पापा मम्मी के बीच में ही सोएगा। शख्स ने ईशा से पूछा कि कैसे इस समस्या से निपटा जाए।
-
हेमा मालिनी और ईशा देओल दोनों ही सवाल सुन हंस पड़ीं। हेमा मालिनी ने कहा कि अभी ईशा के बच्चे छोटे हैं इसलिए वह आपकी समस्या ठीक से समझ नहीं पाएगी।
-
ईशा देओल ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी राध्या 4 साल की है। वह भी उनके साथ ही सोती है। ईशा ने कहा कि छोटी वाली बड़ी हो जाएगी तो वो भी साथ में ही सोने की जिद करेगी।
-
ईशा ने सवाल पूछने वाले शख्स से कहा कि आपको परेशान नहीं होना चाहिए। अभी तक बच्चा आपके साथ सो रहा है। कल को वो भी अपनी लाइफ में बिजी हो जाएगा तब आप इस पल को मिस करेंगे।
-
बता दें कि ईशा देओल ने अपने बचपन के दोस्त भरत तख्तानी से शादी रचाई है।
-
भरत और ईशा की दो प्यारी सी बेटियां हैं।
-
All Photos: Social media
