-
Dharmednra Daughter Esha Deol: धर्मेंद्र ने 2 शादियां की हैं। हेमा मालिनी (Hema Malini) उनकी दूसरी पत्नी हैं। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं। बेटियों के नाम ईशा और आहना देओल हैं। सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) धर्मेंद्र की पहली पत्नी (Dharmendra First Wife) प्रकाश कौर के बेटे हैं। धर्मेंद्र के सारे बच्चे उनके काफी करीब हैं। धर्मेंद्र भी बच्चों को खूब प्यार करते हैं। लेकिन एक बार कुछ ऐसा हो गया था कि धर्मेंद्र ने बेटी ईशा देओल से 6 महीने तक बातचीत नहीं की थी। आइए जानें क्या थी धर्मेंद्र की नाराजगी की वजह:
-
कुछ समय पहले हेमा मालिनी ने एक टीवी इंटरव्यू में वो पूरा मामला बताया था जिसके कारण धर्मेंद्र खफा हो गए थे।
-
ईशा देओल ने साल 2002 में कोई मेरे दिल से पूछे नाम की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म कुछ खास तो नहीं चली थी लेकिन ईशा की जमकर तारीफ हुई थी।
-
धर्मेंद्र का शुरू से एक फैसला था कि परिवार की कोई भी बहू या बेटी बॉलीवुड में काम नहीं करेगी।
-
इसी कारण धर्मेंद्र ने सनी और बॉबी के शादी के कई प्रस्तावों को सिरे से खारिज कर दिया था। पहली पत्नी से दोनों बेटियों को भी धर्मेंद्र ने एक्ट्रेस नहीं बनने दिया।
-
ईशा के लिए भी धर्मेंद्र ने साफ कह रखा था कि वह फिल्मों में काम नहीं करेंगी। लेकिन पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर उन्होंने फिल्म की।
-
धर्मेंद्र को ये बात काफी बुरी लगी। वह बहुत नाराज हुए। हेमा मालिनी ने बताया था कि धर्मेंद्र ने गुस्से में 6 महीने तक ईशा से बात नहीं की थी।
-
बकौल हेमा मालिनी ईशा और उनके काफी समझाने के बाद धर्मेंद्र की नाराजगी दूर हुई। बाद में धर्मेंद्र खुद ईशा के एक्टिंग स्किल्स की तारीफ करते नहीं थकते थे।
-
फिलहाल ईशा देओल शादी कर चुकी हैं। उनके दो बच्चे हैं। ईशा अब फिल्मों से दूर हैं और घर परिवार की जिम्मेदारी संभालती हैं।
-
All Photos: Social Media