-
Dharmendra Birthday: धर्मेंद्र बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे हैं। आज उनका जन्मदिन है। हेमा मालिनी (Hema Malini) के पति 86 साल के हो गए हैं। सनी देओल (Sunny Deol), ईशा देओल (Esha Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) के पिता धर्मेंद्र शहर के शोर शराबे से दूर लोनावाला की पहाड़ियों के बीच अपने फार्म हाउस पर रहते हैं। धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें लाइफ में सबसे ज्यादा डर किस बात से लगता है।
-
धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं। प्रकाश कौर पहली पत्नी हैं तो हेमा मालिनी दूसरी। दोनों पत्नियों से उन्हें 6 बच्चे हैं।
-
धर्मेंद्र को सबसे ज्यादा इस बात का डर है कि फैंस का जो प्यार उन्हें मिला है वो उनसे कहीं दूर ना चला जाए।
-
एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने बताया था कि मैंने 60 साल का होने के बाद से अपनी उम्र गिनना बंद कर दी। ये मायने नहीं रखता है कि आप कितने साल के हुए। आपको अपने अंदर के जज्बे को जगाए रहना चाहिए।
-
‘मुझे जिंदगी से जो मिला है उसे सोचकर मैं बच्चों की तरह खुश हो उठता हूं। मैंने एक्टर बनने का सोचा और अपने चाहने वालों की दुआ से बन भी गया।’
-
‘मुझे सबसे ज्यादा डर इस बात से लगता है कि कहीं मेरे चाहने वाले मुझे प्यार करना ना बंद कर दें। इसीलिए मैं खुद को हमेशा जमीन से जोड़े रखता हूं और खुद को उसी तरह से देखता हूं जैसे कोई न्यूकमर हूं।’
-
बता दें कि मौजूदा समय में धर्मेंद्र बॉलीवुड के सबसे सीनियर एक्टर हैं जो अब भी फिल्में कर रहे हैं।