-
Dharmendra Amitabh Bachchan Hema Malini Jaya Bachchan: अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों की जोड़ी पर्दे पर काफी पसंद भी की गई। रियल लाइफ में भी दोनों एक्टर्स काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। अमिताभ ने जहां जया बच्चन से शादी की है तो वहीं धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से। एक बार धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी और जया बच्चन के सामने ही अमिताभ के मजे लेते हुए कह दिया था कि इतनी उम्र हो गई है लेकिन ये बाज नहीं आता है। आइए जानें क्या था पूरा मामला:
-
साल 2016 में हेमा मालिनी ने बीजेपी सांसद और सिंगर बाबुल सुप्रियो के साथ एक म्युजिक अल्बम लॉन्च किया था। इस मौके पर शोले की चारों प्रमुख कलाकार एक मंच पर मौजूद थे।
-
हेमा मालिनी के लिए अमिताभ ने प्रोग्राम में कहा कि ये सांसद भी हैं, मथुरा भी संभालती हैं, डांस भी करती हैं और अब गाने भी गा रही हैं। इनको देखकर लगता है कि हम लोग तो कुछ कर ही नहीं रहे।
-
हेमा मालिनी की तारीफ में अमिताभ बच्चन के मुंह से ऐसी बातें सुन धर्मेंद्र ने अमिताभ की चुटकी ली और कहा कि इस उम्र में भी ये बाज नहीं रहा है और पूरी फिल्म इंडस्ट्री का इंजन बना हुआ है।
-
धर्मेंद्र ने आगो कहा कि ये आज भी इतना काम कर रहा है कि हर किसी को परेशान किये हुए है। पूरी फिल्म इंडस्ट्री इसके पीछे रेल के डिब्बे की तरह चल रही है।
-
धर्मेंद्र ने अमिताभ को अपना जवान छोटा भाई भी बताया कहा कि भगवान इसी बहुत लंबी उम्र दे और ये इसी तरह मिसालें पेश करता रहे।