-

Moushumi Chatterjee BJP: मौसमी चटर्जी बॉलीवुड का चर्चित नाम रही हैं। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं उन्होंने बंगाली सिनेमा में भी खूब काम किया और शोहरत पाई। अब तो मौसमी चटर्जी राजनीति के मैदान में भी कूद पड़ी हैं। मौसमी पहले कांग्रेस पार्टी के साथ थीं अब बीजेपी में हैं। मौसमी चटर्जी ने बहुत छोटी उम्र में शादी कर ली थी और मां भी बन गई थीं।
-
कोलकाता में जन्मीं मौसमी चटर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत शादी के बाद की थी। वह जब 10वीं में पढ़ती थीं तभी उनकी शादी हो गई थी। तब वह महज 15-16 साल की थीं।
-
18 साल की होने से पहले ही मौसमी चटर्जी मां भी बन गई थीं। जब वह प्रेग्नेंट थीं तब एक हादसे का शिकार हो गई थीं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/dharmendra-hema-malini-son-sunny-deol-when-amitabh-bachchan-actress-and-bjp-mp-moushumi-chatterje-scold-on-dimple-kapadia-ex/1747827/">गुस्से में सनी देओल पर सरेआम चीख पड़ीं ये एक्ट्रेस, पिता धर्मेंद्र का नाम ले खूब लगाई थी क्लास</a> )
-
मौसमी जब प्रेग्नेंट थीं तभी फिल्म रोटी कपड़ा मकान में काम भी कर रही थीं। इस फिल्म में मौसमी चटर्जी पर फिल्माया गया रेप सीन काफी चर्चा में रहा था।
-
इस सीन को फिल्माने के दौरान ढेर सारा आटा मौसमी चटर्जी के ऊपर गिर गया। इससे उन्हें ब्लीडिंग होने लगी थी। मौसमी डर गईं कि कहीं उनका मिसकैरेज तो नहीं हो गया। वह फूट-फूट कर रोने लगीं।
-
आनन-फानन में उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। गनीमत रही कि हादसे के भी वह और उनके गर्भ में पल रहा बच्चा दोनों सुरक्षित थे। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/vidya-balan-pregnancy-sherni-actress-is-third-wife-of-divorcee-producer-siddharth-roy-kapoor-never-become-mother/1747917/">प्रेग्नेंसी की खूब उड़ी अफवाह लेकिन विद्या बालन नहीं बनीं मां, तलाकशुदा प्रोड्यूर की तीसरी पत्नी हैं एक्ट्रेस</a> )
-
Photos: Social Media