-
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शनिवार को एक रेस्तरां पर हमला करने वाले आतंकियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रही हैं। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने इस हमले को अंजाम देने से पहले आईएसआईएस के झंडे के साथ तस्वीरें खिंचवाई थीं। (FACEBOOK/TWITTER)
-
बता दें कि आतंकियों ने 20 बंधकों को मार डाला था। हालांकि, बांग्लादेशी कमांडोज ने छह आतंकियों को मार गिराया था। (FACEBOOK/TWITTER)
-
आईएसआईएस के मीडिया ऑर्गनाइजेशन ने पांच युवकों की तस्वीर जारी की है। इसमें वे आईएसआईएस के झंडे के सामने एक ही हथियार के साथ नजर आते हैं।(FACEBOOK/TWITTER)
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ढाका हमले को अंजाम देने वाले सभी आतंकी 20 से 21 साल उम्र के थे। वे बेहद समृद्ध परिवार से ताल्लुक रखते थे और शहर के नामी स्कूलों पढ़ाई की थी। वे ढाका के नॉर्थ साउथ यूनिवर्सिटी में भी पढ़े थे। (FACEBOOK/TWITTER)
-
इस्लामिक स्टेट ने इन आतंकियों की तस्वीरों के साथ उनके नाम भी जारी किए हैं। उनके नाम हैं, अबू उमर, अबू सलमाह, अबू रहीम और अबू मुहारिब अल बंगाल। हालांकि, बांग्लादेशी सरकार ने इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं की है। (FACEBOOK/TWITTER)
-
आईएसआईएस ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली है। हालांकि, बांग्लादेश सरकार का कहना है कि इसमें स्थानीय जिहादी संगठन और आईएसआई का हाथ हो सकता है। (FACEBOOK/TWITTER)
-
मारे जाने वालों में जॉर्जिया के अटलांटा स्थित एमोरी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वालीं अबिंता कबीर (फोटो में) और फराज हुसैन भी शामिल हैं। (FACEBOOK/TWITTER)
-
फराज (फोटो में) ढाका के रहने वाले थे। 18 साल की कबीर मियामी की रहने वाली थीं, लेकिन उनका जन्म बांग्लादेश में हुआ था। वे गर्मी की छुट्टियां मनाने इसी हफ्ते ढाका आई थीं। (FACEBOOK/TWITTER)
-
हमले में 19 साल की भारतीय लड़की तारिषी जैन की भी मौत हुई है। वह बर्कले यूनिवर्सिटी में पढ़ती थीं और छुट्टियां मनाने आई थीं। (FACEBOOK/TWITTER)
-
तारिषी यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले में पढ़ती थीं। वे बांग्लादेश में छुट्टियां मनाने के लिए आई थीं। (Facebook)
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारिषी के पिता संजीव जैन बांग्लादेश में बीते 15-20 सालों में एक कपड़ों की दुकान चलाते हैं। (Facebook)
खबरों के मुताबिक, जिस रेस्तरां में हमला हुआ, उसमें एक भारतीय डॉक्टर भी फंसा था, लेकिन वह बांग्लाभाषी था। आतंकियों ने उसे जाने दिया। जान बचाकर भागने में कामयाब रहे एक बंधक ने बताया कि आतंकियों ने उन्हें तड़पाया, जो कुरान की आयतें नहीं पढ़ पाए। (FACEBOOK/TWITTER) -
बता दें कि इस हमले में 20 आम नागरिक और दो पुलिसवाले मारे गए हैं। (Facebook)
-
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि उनका मंत्रालय तारिषी के घरवालों को बांग्लादेश जाने में सभी जरूरी मदद तुरंत करेगा। (Facebook)