-
'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू aka देवेलीना शूटिंग से थोड़ा टाइम निकाल कर अपनी ममी डियर के साथ हॉलिडे पर गई हैं। दोनों साथ-साथ थाईलैंड में इंजॉय कर रही हैं।
-
टीवी पर हमेशा संस्कारी दिखने वाली 'गोपी बहू' यहां काफी मॉडर्न अवतार में दिखीं।
तस्वीरों से साफ है कि देवोलीना अपनी ममी से काफी क्लोज हैं। दोनों के बीच की इक्वेशन काफी अच्छी है। -
थाइलैंड में देवोलीना ने अंडर वॉटर वॉक भी इंजॉय की। हालांकि पानी में जाने से पहले वो काफी डरी हुई थीं।
'गोपी' आपके फैन्स आपको टीवी पर भी इस अंदाज में देखना चाहते हैं। -
#पटायाDiaries
