-
सुप्रीम कोर्ट द्वारा सेम सेक्स मैरिज को मंजूरी न दिए जाने पर LGBT कम्युनिटी के लगों को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट के इस फैसले से निराश होकर कम्युनिटी के लोगों के साथ उनके दोस्तों और दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों ने ‘गे प्राइड मार्च’ निकाला। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
-
इस रैली का उद्देश्य विवाह समानता की मांग करना और सेम सेक्स मैरिज पर कोर्ट के फैसले पर नाराजगी व्यक्त करना था। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
-
LGBT कम्युनिटी का समर्थन करने वाले लोगों का मानना है कि इन्हें भी अपने जीवन को अपने हिसाब से पूरी तरह से जीने का हक है। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
-
बता दें, सेम सेक्स मैरिज को लेकर 17 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की बैंच ने अपने फैसले में कहा कि शादी करना कोई मौलिक अधिकार नहीं है। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
-
इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देना कोर्ट के अधिकार से परे है। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
-
दरअसल, इस मुद्दे पर 20 समलैंगिक कपल की तरफ से याचिका दायर कर मांग की गई थी कि इस तरह की शादी को कानूनी मान्यता दी जाए। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
-
याचिका में 1954 के स्पेशल मैरिज एक्ट और 1969 फॉरेन मैरिज एक्ट के प्रावधानों को चुनौती दी गई थी। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
-
वहीं अब कोर्ट द्वारा किए गए इस फैसले से निराश होकर देश में LGBT कम्युनिटी समेत उनके दोस्त और रिश्तेदार प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। (Express Photo by Tashi Tobgyal)
(यह भी पढ़ें: Same Sex Marriage: माधुरी दीक्षित से मनोज बाजपेयी तक, समलैंगिक किरदारों में खूब जमे ये एक्टर्स)
