-
DU 2nd Cut off List 2016: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सोमवार रात विभिन्न स्नातक कोर्स में दाखिले के लिए दूसरी कटऑफ सूची जारी की है। पहली कटऑफ में सबसे ज्यादा प्रतिशत रामजस कॉलेज का रहा, रामजस की कटऑफ बीकॉम आनर्स में 99.25 फीसदी, बीकॉम में 98.75 फीसदी और अर्थशास्त्र ऑनर्स में 98.5 फीसदी रही। दूसरी कटऑफ में लेडी श्रीराम कॉलेज का प्रतिशत ज्यादा रहा। साइकालजी ऑनर्स में कॉलेज की कटऑफ 97.5 फीसदी रही। साथ ही बीकॉम के लिए 97.5 फीसदी मांगे अंक मांगे गए हैं। (Photo-PTI)
-
DU 2nd Cut off List 2016: मिरांडा की इकॉनोमिक्स में 97.25 फीसदी, कॉलेज ऑफ वोकेशन स्टडीज में 96 फीसदी, दौलत राम कॉलेज में 96.25, शहीद भगत सिंह कॉलेज में 97 फीसदी, श्रीगुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में 97 फीसदी और एसआरसीसी में 97.75 फीसदी रही।
-
DU 2nd Cut off List 2016: यूनिवर्सिटी को 63 कॉलेजों में 54 हजार सीटों पर दाखिले के लिए 2.5 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। पिछले वर्षो के चलन से अलग इस बार पिछले सप्ताह घोषित पहले कटऑफ में डीयू के किसी भी ऑलेज ने 100 फीसदी की सीमा नहीं रखी है। हालांकि, लगभग सभी कालेजों में आवश्यक प्रतिशत में इजाफा जरूर देखने को मिला।
-
DU 2nd Cut off List 2016: छात्रों को पहली सूची के तहत तीन दिनों में दाखिला लेना था और इसके बाद आज अगली सूची जारी करनी थी। इस बार यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए पूरी तरह से ऑनलाइन प्रोसेस अपनाया। पिछले साल ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से एडमिशन हुए थे।