
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने बुधवार देर शाम दाखिले की पहली कटऑफ जारी कर दी। इस बार डीयू की कटऑफ पिछले साल की तुलना में 1 से 2 फीसदी कम है। बीते साल कुछ पाठ्यक्रमों में कटऑफ 100 पर्सेंट तक गई थी। इस 'बड़ी' गिरावट को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मजे लिए गए। एक यूजर ने कहा कि उन्हें 99.2 पर्सेंट बुखार है और उनके शरीर का तापमान भी दिल्ली यूनिवर्सिटी के कटऑफ को पार करने में सक्षम नहीं है। वहीं, एक ने कहा कि जहां गुजरात में गणित के टॉपर त्रिकोण नहीं बना सकते, यूपी में बच्चे एट की स्पेलिंग नहीं लिख सकते, वहां दिल्ली यूनिवर्सिटी में 99.25 पर्सेंट की कटऑफ आ रही है। आगे की स्लाइड्स में देखें टि्वटर पर शेयर किए गए कुछ ऐसे ही मजेदार फोटोज -
पिछली बार छात्राओं के आईपी कॉलेज के बीएससी कंप्यूटर साइंस में सीधे 100 फीसदी कटऑफ घोषित कर दी गई थी। इस बार यहां इसी कोर्स में 97 पर्सेंट कटऑफ घोषित है।
-
खालसा कॉलेज में बीएससी (कंप्यूटर साइंस) में 99 पर्सेंट कटऑफ और अंग्रेजी में 98.75 फीसदी कट ऑफ गई है।
-
एसआरसीसी में अर्थशास्त्र में 98.25 फीसद, रामजस में बीकॉम ऑनर्स के लिए 99.25 फीसद, लेडी श्रीराम कॉलेज में अंग्रेजी में 98.25 फीसद और अर्थशास्त्र में 98 फीसद, रामजस में माइक्रोबायोलाजी में 98.50 और जूलॉजी में 98.50 फीसद तक कटऑफ गई है।
-
पीजीडीएवी कॉलेज में 98 फीसद (कंप्यूटर साइंस), हंसराज में विज्ञान संकाय में 92 फीसद (मानव शास्त्र) और कला व कामर्स में 97 फीसद (अर्थशास्त्र), हिंदू कॉलेज में 95 फीसदी (फिजिकल साइंस और रसायन शास्त्र), आर्यभट्ट कॉलेज में 97 फीसद, कालिंदी कॉलेज में अर्थशास्त्र में 98.50 वालों को पहली कटऑफ में दाखिला मिलेगा।
-
आईपी में अधिकतम 97 फीसद कटऑफ गई है।
-
कॉलेज आफ वोकेशनल स्टडीज ने जहां सामान्य श्रेणी के लिए कंप्यूटर साइंस की कटऑफ 95-100 फीसद घोषित की थी, वहीं आईपी कॉलेज ने सामान्य की कटआॅफ 97 से 100 फीसद घोषित करने के साथ-साथ दिब्यांग श्रेणी में कटऑफ 96 से 100 फीसद तय की थी।
-
मोतीलाल नेहरू कॉलेज ने बीकाम ऑनर्स में 99.5 फीसद कटऑफ पर दाखिले का पहली खिड़की खोली थी।
-
-