-

अगर आप बाउंसर बनने को सिर्फ मर्दों का काम समझते आए हैं तो आपको दिल्ली को दो बहनों से मिलना चाहिए। मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाली इन बहनों का नाम मेहरूनिसा और तरन्नुम शौकत अली है। ये दोनों क्लब में होने वाली लड़ाई को खत्म कराने से लेकर महिला ग्राहकों पर नजर रखने तक का काम करती हैं। (Photo Source: Reuters)
-
मेहरूनिसा पिछले एक दशक से बाउंसर के रूप में काम कर रही हैं। पिछले तीन साल से तो वो नई दिल्ली के 'द सोशल' में 10 घंटे की नाइट शिफ्ट कर रही हैं। 'द सोशल' दिन में एक रेस्टोरेंट के रूप में होता है लेकिन रात में क्लब में बदल जाता है। (Photo Source: Reuters)
-
'द सोशल' के मालिक रियाज अमलानी ने कहा, "हमने महिला ग्राहकों की सुरक्षा के लिए महिला बाउंसर रखने का फैसला किया था। इस काम के लिए हमें मेहरूनिसा एक दम सही नजर आईं।" रियाज ने बताया कि मेहरूनिसा ने शराब के नशे में लड़ने वाले कई लोगों की सबक सिखाया है। (Photo Source: Reuters)
-
दिल्ली के हौज खास में स्थित इस क्लब की एक नियमित महिला ग्राहक ने कहा, "अगर मैं यहां आती हूं और फीमेल बाउंसर को देखती हूं तो बड़ा सुरक्षित महसूस होता है। मेहरूनिसा काफी दमदार हैं। वह अपने काम में भी शानदार हैं।" दोनों बहनें रोजाना कई घंटे जिम में बिताती हैं। मेहरूनिसा प्रियंका चोपड़ा, प्रीति जिंटा और विद्या बालन जैसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की सिक्योरिटी का भी हिस्सा बन चुकी हैं। (Photo Source: Reuters)
-
अमलानी ने कहा कि मेहरूनिसा ग्राहकों और सहकर्मियों के साथ मौज मस्ती भी करती हैं। कई बार तो लोग उन्हें भी ग्राहक ही समझ लेते हैं। मेहरूनिसा की बहन तरन्नुम भी हौज खास इलाके में Mafioso क्लब में बाउंसर के रूप में काम करती हैं। वह क्लब के डांस फ्लोर के पास तैनात रहती हैं। दोनों बहने एक साथ ब्रेक पर जाती हैं। मेहरूनिसा ने कहा, "यह एक आसाल काम नहीं है। महिलाओं की सुरक्षा करना और वो भी क्लब में, काफी बड़ी जिम्मेदारी है।" (Photo Source: Reuters)
-
नाइट शिफ्ट के लिए परिवार को मनाने में आने वाली दिक्कतों को बारे में याद करते हुए उन्होंने कहा, "कई बार हमारे भाई पूछते हैं कि यह किस तरह का काम है। लेकिन इससे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हमारी मां और पिता को हमारे ऊपर भरोसा है। उन्हें पता है हम कुछ गलत नहीं करेंगे।" जब स्टॉक मार्केट में पैसे डूब जाने के कारण उनके पिता की इनकम पर असर पड़ा था उस समय मेहरूनिसा की सैलरी से ही घर चल पाया था। मेहरूनिसा अभी भी कॉलेज में हैं। परिवार में माता-पिता, दो बहनें और बड़ी बहन के तीन बच्चे हैं। (Photo Source: Reuters)