-
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को वोटिंग होनी है। इस चुनाव को देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी अपनी पार्टी के लिए प्रचार करने देश की राजधानी पहुंचे। योगी आदित्यनाथ ने यहां अपने चुनावी भाषणों में अरविंद केजरीवाल और शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ धरने पर बैठे लोगों पर जमकर हमला बोला। योगी आदित्यनाथ के चुनावी भाषण पर फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने चुटकी भी ली। हालांकि स्वरा भास्कर को अपने तंज के कारण सोशल मीडिया में ट्रोल भी होना पड़ा। ट्रोल्स उन्हें योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधने के लिए आपत्तिजनक बातें बोल रहे हैं।
-
योगी आदित्यनाथ ने अपने चुनावी भाषण में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि जहां बीजेपी आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर रही वहीं अरविंद केजरीवाल शाहीन बाग में बैठे लोगों को बिरयानी खिला रहे हैं।
-
योगी आदित्यनाथ के इसी बिरयानी वाली बात पर स्वरा भास्कर ने प्रतिक्रिया देते हुए उनपर तंज कसा।
-
स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा- यार प्लीज़ कोई चचा को बिरयानी खिला दो! बहुत तलब है इन्हें बिरयानी खाने की!! I think he is hangry for #Biryani #obsessed
-
स्वरा भास्कर के इस तंज पर योगी आदित्य नाथ के समर्थक उन्हें ट्रोल करने लगे। लोग लिखने लगे कि ये चचा बिरयानी खाते नहीं बल्कि लट्ठ खिलाते हैं। एक बार आजमा कर देख लो।
हालांकि स्वरा भास्कर ने हमेशा की तरह ट्रोल्स पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। स्वरा आए दिन ट्रोल होती हैं और वो ट्रोल करने वालों को ज्यादातर इग्नोर मारती हैं। -
योगी के समर्थन में उतरे ट्रोल्स ने स्वरा भास्कर के लिए कुछ बेहद आपत्तिजनक कमेंट्स भी किए। ये कमेंट्स इतने अश्लील हैं कि उन्हें हम यहां दिखा भी नहीं सकते।
-
बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने CAA और एनआरसी के खिलाफ शाहीन बाग में धरने पर बैठे लोगों के बारे में बयान दिया है कि ये लोग देश में अशांति का माहौल बना रहे हैं।
-
योगी ने यह भी कहा कि दिल्ली के शाहीन बाग में जो बैठे हैं उन्होंने यूपी में भी एक दिन स्थित बिगाड़ने का प्रयास किया था। हमने उनसे एक-एक पाई वसूल की। लेकिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार उन्हें बिरयानी खिला रही है।