-

दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर हवाला के जरिए पैसे ट्रांसफर करने का आरोप है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सत्येंद्र जैन को करीब 17 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने के मामले में 4 अक्टूबर से पहले पेश होने के लिए कहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने "सत्येंद्र को आज सुबह बुलाया था। सभी कागजातों को देखा। वह निर्दोष है, उसे फंसाया जा रहा है। अगर वह दोषी होता तो हम खुद उसे बाहर निकाल देते हैं। हम उसके साथ है।" (Express Photo by Praveen Khanna)
-
ट्विटर पर केजरीवाल ने जब ट्वीट कर सत्येन्द्र जैन को 'क्लीन चिट' दी तो यूजर भड़क गए। (Source: Twitter)
-
यूजर्स ने याद दिलाया कि केजरीवाल ने तोमर को भी क्लीन चिट दी थी। (Source: Twitter)
-
"अगर इसी तरह पुलिस, न्यायालय का काम आप खुद ही करते रहे तो, पुलिस और जज लोग बेरोजगार हो जायेंगे" (Source: Twitter)
-
लोगों ने तोमर को लेकर केजरीवाल के बयान को भी साझा किया। (Source: Twitter)
-
सत्येन्द्र जैन के नाम की स्पेलिंग गलत लिखने पर भी लोगों ने केजरीवाल की खिंचाई की। (Source: Twitter)
-
यूजर्स ने भारी मात्रा में केजरीवाल पर चुटीले ट्वीट किए हैं। (Source: Twitter)
-
एक यूजर ने तो सत्येन्द्र जैन द्वारा दिखाए गए कागजात सामने रखने का दावा किया।
-
"आपके कोर्ट की तरह ही देश के और कोर्ट को भी तेजी से काम करने चाहिए ,इंस्टेंट मैगी की तरह ,बस दो मिनट में केस और फैसला सब" (Source: Twitter)
-
केजरीवाल के जैन को सर्टिफिकेट देने पर आपत्ति जताई। (Source: Twitter)
-
''जिल्लेइलाही जिस तरह मिनटों में फैसला सुना देते हैं,जज बना दिया जाए तो 1 केस पेंडिंग नहीं बचेगा।गलत प्रोफेसन में आ गए हुज़ूर'' (Source: Twitter)