
xXx: The Return Of Xander Cage’ हॉलीवुड मूवी की स्टार दीपिका एक बार फिर से विन डीजन को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन आपको बता दें कि इस बार दीपिका विन डीजन संग किसी फोटो या सीन शूट को लेकर चर्चा में नहीं आई बल्कि कोई और वजह है। दरअसल, हाल ही विन डीजल ने xXx: The Return Of Xander Cage की को-स्टार दीपिका को अपने घर की एक नन्ही परी से मिलवाया है। जी हां, जानते हैं उनकी नन्ही परी कौन है। नहीं, चलिए हम आपको बताते हैं। -
ये नन्हीं परी का नाम पॉलीन है जो विन डीजल की बेहत खूबसूरत और बहुत क्यूट बेटी है।
बता दें एक्शन स्टार विन डीजल ने अपनी सवा साल की बेटी 'पॉलीन' के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की अपने Facebook पर एक खूबसूरत Photo अपलोड की है। इस फोटो को डीजल ने ही कैप्चर किया। पॉलीन से मिलकर दीपिका को काफी खुशी हुई। जैसा कि आप फोटो में भी देख सकते हैं। -
डीजल के साथ दीपिका एxXx: The Return Of Xander Cage’ में काम कर रहीं हैं और हॉलीवुड में पहली बार डेब्यू कर रही हैं। फिल्म अगले साल 20 जनवरी को रिलीज होगी।
-
बेटी पॉलीन के साथ डीजल