-
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अब हॉलीवुड में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। वे फरवरी 2016 से 'XXX- द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' मूवी के लिए शूटिंग शुरू करेंगी। इस फिल्म में उनके हीरो हॉलीवुड स्टार वीन डीजल होंगे। फिल्म के डायरेक्टर डीजी कुरासो ने टि्वटर पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए इस खबर की पुष्टि की।
-
हाल ही में दीपिका ने वीन डीजल के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की थी। इसके बाद से ही इस बात के कयास लगने लगे थे कि वे जल्द ही हॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।
-
XXX सीरीज की अब तक दो फिल्में आ चुकी हैं। पहली फिल्म ट्रिपल एक्स 2002 में आई थी। इस फिल्म के हीरो वीन डीजल थे जिन्होंने फिल्म में जेंडर केज का किरदार निभाया था। फिल्म आर्थिक दृष्टिकोण से सफल हुई थी।
XXX सीरीज की दूसरी फिल्म State of the Union 2005 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक्टर आईस क्यूब ने लीड रोल निभाया था। -
वीन डीजल हॉलीवुड की मशहूर एक्शन सीरीज 'द फास्ट एंड द फ्यूरियस' में भी काम कर चुके हैं। इस सीरीज की फिल्में भारत में काफी लोकप्रिय हुई हैं।
