-
बाजीराव मस्तानी के बाद दीपिका ने अब तक कोई भी हिंदी मूवी साइन नहीं की। लिहाजा इसके बाद से वे हॉलीवुड मूवी ' xXx : The Return of Xander Cage' में बिजी हैं। XxX फैक्टर जहां दीपिका के करिअर के लिए नया है तो वहीं उनकी भूमिका भी अब तक की फिल्मों से हटकर है। लेकिन अब खबर आ रही है कि वे हिंदी और हॉलीवुड के अलावा एक और सिनेमा में एंट्री करने जा रही हैं।
-
जी हां, दीपिका हॉलीवुड के बाद अब Tollywood यानी तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। 'न्यूज मिनट' की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका की तेलुगू फिल्म 'Kattilantodu' के फिल्म मेकर्स से दीपिका की बातचीत चल रही है। यह ऑफीशियल रूप से विजय-मुरुगदास की 'कथ्थी' की तेलुगू रीमेक होगी।
-
इस फिल्म से जुड़ी खास बात ये भी है कि इससे साउथ स्टार चिरंजीवी कमबैक कर रहे हैं।
-
उनकी यह 150वीं फिल्म होगी।
-
ऐसे में वह 15 साल बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं, लिहाजा इस फिल्म को लेकर पहले से ही उनके फैंस में काफी उत्साह होना लाजिमी तो है ही। लेकिन इससे भी दिलचस्प ये है कि उनके अपोजिट में दीपिका जैसी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस का होना।
-
लेकिन अब देखना यह होगा पहली बार इन दोनों सेलिब्रिटियों की कैमेस्ट्री पर्दे पर कैसी जमती है।
-
लेकिन अफसोस दीपिका द्वारा Tollywood फिल्म को साइन करने से बॉलीवुड सिनेप्रेमी उनके नाराज हो सकते हैं।
गौरतलब है कि दीपिका की एक्टिंग के बॉलीवुड फैंस कायल हैं। लिहाजा अब वे इस फिल्म को नहीं देख पाएंगे।
