-
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सफल अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से करोड़ों फैंस बनाए हैं। दीपिका ने अपने करीब 15 साल के करियर में हर तरह की फिल्मों में काम किया है। वह ना सिर्फ कॉमर्शियल फ़िल्में बना रहीं हैं, बल्कि वुमेन सेंट्रिक फ़िल्मों में भी अहम भूमिका निभा रही हैं। दीपिका इस वक्त अपने करियर के अहम मोड़ पर हैं, जहां वहां एक के बाद एक ऊंचाइयां हासिल कर रही हैं। 2020 के शुरुआत से ही वह अपनी फिल्म छपाक को लेकर चर्चा में हैं।
-
पिछले साल दीपिका की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। 2018 में पद्मावत के बाद सीधे छपाक रिलीज होने जा रही है।
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में दीपिका ने बिना कोई फिल्म किए भी लगभग 48 करोड़ रुपए की कमाई की। -
आप सोच रहे होंगे कि जब दीपिका की कोई भी फ़िल्म रिलीज़ नहीं हुई, तो आखिरी इतनी कमाई कहां से हुई?
-
बता दें कि दीपिका पादुकोण ने कई जगह इंवेस्टमेंट कर रखा है।
-
दीपिका पादुकोण ने इलेक्ट्रिक टैक्सी स्टार्टअप ब्लू स्मार्ट में करीब 21 करोड़ का निवेश किया है। इसके अलावा उन्होंने ड्रम्स फूड और एक स्पेस टेक्नोलॉजी स्टार्ट-अप ऐरोस्पेस में भी पैसे निवेश किए हैं।
-
साथ ही दीपिका ऐड फिल्म्स भी करती हैं। वह तनिष्क, टेटले ग्री टी और लॉरेल जैसे कई बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़ी हैं।
-
दीपिका एक्टिंग के अलावा विज्ञापन, फोटोशूट और सोशल मीडिया शेयरिंग से भी अच्छे पैसे कमाती हैं।