-
बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका अपनी अफकमिंग फिल्म को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। घूर के सॉन्ग के जरिए उन्होंने पहले ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खीच लिया है लिहाजा अब उनका ग्लैमरस लुक भी चर्चा का विषय बन गया है। वे पद्मावती के प्रमोशन को इन दिनों अकेले ही करतीं नजर आ रही हैं। देखिए तस्वीरें।
हाल ही दीपिका पद्मावती के ट्रेलर लांच इवेंट में पहुंची, जहां वह ट्रैडीशनल लुक में नजर आईं। उनके इस पर इवेंट में आए लोगों की निगाहें उन पर ठहरी रहीं। दीपिका ने इस दौरान फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइनर आउटफिट में दिखीं। उन्होंने सिल्क बॉडीकोन कुर्ता के साथ व्हाइट चूड़ीदार पजामी पहनी।, जिसके साथ उन्होंने हैवी लेस गोल्डन बॉडर की लेस वाला ब्लैक दुपट्टा कैरी किया। दीपिका के न सिर्फ आउटफिट बल्कि उनकी हाई हील्स को भी सभी ने नोटिस किया और अपने कैमरे में कैप्चर किया। -
इस लुक में दीपिका ने हेयर को ऑपन करने की बजाए सिंपल हेयरबन बनाया।
-
इस लुक में हैवी ईयररिंग्स ने उनकी खूबसूरती में और चार चांद लगा दिए। दीपिका का बैकलेस पोज उनका काफी वायरल हो रहा हैय़