-
दीपिका पादुकोण हॉलीवुड मूवी XXX के लिए शूटिंग शुरू करने से पहले खुद को पूरी तरह शेप में कर लेना चाहती हैं। इसलिए वे जिम में खूब पसीना बहा रही हैं।
-
दीपिका की ट्रेनर यासमीन कराचीवाला ने दीपिका के एक्सरसाइज करते कुछ वीडियोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं।
-
दीपिका की लेटेस्ट फिल्म बाजीराव मस्तानी बेहद कामयाब रही है, जिसके बाद वे अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुट गई हैं।
-
XXX सीरीज की तीसरी फिल्म का डायरेक्शन डीजे कारुसो करेंगे। इस फिल्म में दीपिका लीड एक्ट्रेस का रोल निभा सकती हैं।
-
फिल्म में दीपिका के हीरो वीन डीजल होंगे। फिल्म का पूरा नाम है, XXX: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज। जेंडर केज की भूमिका हॉलीवुड स्टार वीन डीजल निभाएंगे।
-
XXX सीरीज की अब तक दो फिल्में आ चुकी हैं। पहली फिल्म ट्रिपल एक्स 2002 में आई थी। इस फिल्म के हीरो वीन डीजल थे जिन्होंने फिल्म में जेंडर केज का किरदार निभाया था। फिल्म आर्थिक दृष्टिकोण से सफल हुई थी।
-
XXX सीरीज की दूसरी फिल्म State of the Union 2005 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक्टर आईस क्यूब ने लीड रोल निभाया था।
वीन डीजल हॉलीवुड की मशहूर एक्शन सीरीज 'द फास्ट एंड द फ्यूरियस' में भी काम कर चुके हैं। इस सीरीज की फिल्में भारत में काफी लोकप्रिय हुई हैं। -
दीपिका ने जब वीन डीजल के साथ तस्वीर शेयर की, तो उनका मजाक उड़ाते हुए अक्षय कुमार ने यह फोटो सोशल मीडिया पर डाली थी।