-
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने फिल्मी शेड्यूल से छुट्टी लेकर शादी की तैयारियों में बिजी हैं। दीपिका हाल ही में अपने घर बंगलुरू पहुंची हैं। दीपिका के घर में शादी से पहले होने वाली पारंपरिक रस्में शुरू हो चुकी है। कुछ दिन पहले ही दीपिका के घर में एक अहम रस्म संपन्न हुई। दीपिका की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इन तस्वीरों में दीपिका अपने परिवार वालों के साथ दिख रही हैं। ये तस्वीरें दीपिका के उसी खास रस्म के कार्यक्रम की हैं जो कि शादी से पहले होती है। (All Pics- Instagram)
बता दें कि दीपिका के घर में पिछले दिनों नंदी पूजा की रस्म पूरी हुई। इस पूजा में गंगा जल और दूध से भरे चांदी के कलश के टॉप पर एक नारियल रखा जाता है, जिसमें शंकर की सवारी नंदी के स्नान कराए जाते हैं। मान्यता है कि इस पूजा में नंदी के कान में मांगी गई हर मुराद पूरी हो जाती है। यह पूजा कई राज्यों में शादी से पहले की जाती है। इस रस्म में दीपिका के परिवार के अलावा उनके कुछ रिश्तेदार भी शामिल हुए। इस दौरान दीपिका ने नारंगी कलर की ड्रेस पहनी और कानों में बड़े ईयररिंग्स। -
आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14-15 नवंबर को शादी करने जा रहे हैं।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रणवीर और दीपिका की शादी का वेन्यू इटली का लेक कोमो होगा। हालांकि दोनों ने अपने शादी के वेन्यू के बारे में ऑफीसियल जानकारी नहीं हैं।
-
दोनों ही अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइडिट हैं।
