न्यूयॉर्क में हॉलीवुड की xXx सीरीज की फिल्म की शूटिंग कर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मंगलवार को दुनिया के नंबर वन टेनिस प्लेयर नोवाक जोकाविक के साथ नजर आईं। (Source: Dailymail/Twitter) -
दोनों डिनर के लिए न्यूयॉर्क के एक नामी रेस्तरां में गए थे। (Source: Twitter)
-
दीपिका हॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं। वे xXx-रिटर्न ऑफ जैंडर केज में काम रह रही हैं। इस फिल्म में वीन डीजल लीड एक्टर हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए बीते कुछ अरसे से दीपिका लॉस एंजिलिस में हैं। यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होगी। (Source: Twitter)
-
जिस वेबसाइट डेलीमेल ने इस खबर को ब्रेक किया, उसने खबर में दीपिका के लिए female companion (महिला साथी) और leggy brunette (लंबे पैर और गहरे भूरे बालों वाली महिला) जैसे शब्द इस्तेमाल किए। (Source: Dailymail/Twitter)
-
दीपिका कार की पिछली सीट पर जोकोविच के साथ बैठी नजर आईं। (Source: Twitter)
