-

WBBSE Madhyamik Pariksha Result: परीक्षा के सीजन के बाद अब परीक्षा के नतीजे जारी होने का सीजन शुरू हो गया है। कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं तो कई बोर्ड रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में है। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(WBBSE) ने भी परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं।
-
WBBSE Madhyamik Pariksha Result: बोर्ड अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए परीक्षा के नतीजे जारी किए हैं। बोर्ड से संबंधित स्कूलों को 27 मई 2017 को परीक्षार्थियों को मार्कशीट लेनी होगी।
-
WBBSE Madhyamik Pariksha Result: यह नतीजे बोर्ड की वेबसाइट के अलावा कई अन्य वेबसाइट पर भी जारी किए गए हैं, जिसके माध्यम से भी उम्मीदवार रिजल्ट देख सकते हैं। वहीं उम्मीदवार एसएमएस के जरिए भी परीक्षा के रिजल्ट हासिल कर सकते है।
-
WBBSE Madhyamik Pariksha Result: बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से 3 मार्च 2017 के बीच किया गया था। परीक्षा की शुरुआत फर्स्ट भाषा से शुरू हुई थी, जिसमें बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, नेपाली, उड़िया, गुरुमुखी, तेलुगु, तमिल, उर्दू शामिल है।
-
WBBSE Madhyamik Pariksha Result: इसके लिए उम्मीदवारों को WB 10 के बाद रोल नंबर लिखकर 54242, 56263, 58888 पर भेजना होगा, जिससे रिजल्ट घोषित होने के बाद नतीजे आपके फोन पर मैसेज कर दिया जाएगा। इस परीक्षा में करीब 10 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें 6 लाख लड़कियां और 4 लाख लड़के शामिल है।
-
WBBSE Madhyamik Pariksha Result: कैसे देखें अपना WBBSE Madhyamik Exam रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org या indiaresults.com पर जाएं। उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद तय प्रक्रिया को फॉलो करते हुए मांगी गई जानकारी भरें। उसके बाग सब्मिट कर अपना रिजल्ट देख लें। आप रिजल्ट देखने के बाद इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।