-
NBSE Board Exam Result 2017: कई राज्यों द्वारा बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने के बाद नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एनबीएसई) ने भी नागालैंड एचएसएलसी (कक्षा 10), एचएसएसएलसी (कक्षा 12) के नतीजे घोषित कर दिए है। उम्मीदवार काफी लंबे समय से इस परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे थे।
-
NBSE Board Exam Result 2017: इससे पहले मीडिया में खबरें आ रही थी कि परीक्षा के नतीजे बुधवार (3 मई 2017) को जारी किए जा सकते हैं। कई खबरों के मुताबिक बोर्ड दोनों परीक्षाओं के नतीजे एक साथ जारी किए जा सकते हैं।
-
NBSE Board Exam Result 2017: हालांकि बोर्ड ने पहले नतीजे जारी करने को लेकर कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ही बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट आज आने वाले हैं। बोर्ड परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं, जहां से उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
-
NBSE Board Exam Result 2017: परीक्षा का आयोजन एनटीएसी, कोहिमा और जेसीसी की ओर से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के बीच करवाई गई थी। वहीं कक्षा 10वीं के साथ 12वीं के नतीजे भी जारी किए जा सकते हैं। परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट चैक कर लें।
-
NBSE Board Exam Result 2017: बता दें कि कक्षा 10 परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 27 फरवरी के बीच किया था। इस परीक्षा में 22,446 उम्मीदवारों ने भाग लिया था और यह परीक्षा प्रदेश के 76 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
-
NBSE Board Exam Result 2017: परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट के साथ कई अन्य वेबसाइट पर भी जारी किए जाएंगे, जिसमें nbsenagaland.com, nagaland.gov.in, exametc.com आदि शामिल है।