-
HSSC Patwari Result 2017: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पटवारी जमीन रिकॉर्ड विभाग की ओर से निकाली गई भर्ती के नतीजे घोषित कर दिए हैं। आयोग ने पटवारी भर्ती की परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म करते हुए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसके नतीजे घोषित कर दिए हैं। अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर रिजल्ट चैक कर सकते हैं।
-
HSSC Patwari Result 2017: विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई इस परीक्षा में बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें भाग लिया था। इस परीक्षा का आयोजन आयोग की ओर से 1 मई 2016 को किया गया था। आयोग ने नतीजे घोषित करते हुए उन उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी किए हैं, जो कि परीक्षा में पास हुए है।
-
HSSC Patwari Result 2017: वेबसाइट पर ये रिजल्ट पीडीएफ फाइल के माध्यम से जारी किए गए हैं। रिजल्ट जारी करने के साथ आयोग ने परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए आगे की प्रक्रिया के लिए जानकारी जारी की है।
-
HSSC Patwari Result 2017: बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से पटवारी पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी और लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू का राउंड भी होगा, जिसमें परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार भाग लेंगे और इनके प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
-
HSSC Patwari Result 2017: कैसे देखें रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवारों को एक पीडीएफ फाइल दिखेगी, जिसमें सभी उत्तीर्ण उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे और उसके आधार पर उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
-
HSSC Patwari Result 2017: बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग प्रदेश की कई विभागीय भर्तियों के साथ साथ राज्य स्तरीय परीक्षा का आयोजन भी करता है। साथ ही इन परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर उम्मीदवारों की नियुक्ति करता है।