-
बी-टाउन में पिछले काफी समय से वेडिंग सीजन जारी है। पिछले माह 14-15 नवंबर को दीपिका-रणवीर की शादी हुई और इसके बाद 1-2 दिसंबर को प्रियंका ने निक जोनस संग सात फेरे लिए। इसके बाद 12 दिसंबर को ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी हुई। ये तीन वो शादिया वो हैं जो सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। रणवीर-दीपिका ने भले ही इटली में शादी की हो लेकिन खबरों में दोनों डेली छाए रहे वहीं प्रियंका-निक जोनस ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। इन शादियों के अलावा टीवी जगत के भी सेलेब्स ने 12 दिसंबर को शादियां कीं हैं। इनमें से 3 कपल्स ने प्राउवेट मैरिज की हैं जबकि एक जाने-माने कॉमेडियन धूम धड़ाके से शादी की। (All Pics- Instagram)
-
कपिल शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ जालंधर में शादी की। कपिल की शादी भी काफी सुर्खियों में रहीं। इस शादी में कॉमेडी जगत के तमाम कॉमेडियन कलाकार नजर आए। जहां पर भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सिंगर गुरुदास मान पहुंचे।
-
12 दिसंबर के दिन ही 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस पारुल चौहान ने भी अपने बॉयफ्रेंड चिराग ठक्कर से शादी की। मुंबई में दोनों ने हिंदु रीत-रिवाज से शादी की। इस दौरान दोनों की फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स ही नजर आए।
टीवी सीरियल 'इश्कबाज' की एक्ट्रेस अदिति गुप्ता ने भी 12 दिसंबर बुधवार को बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड कबीर चोपड़ा से शादी की। -
प्राइवेट सेरेमनी में हुई शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
-
12 दिसंबर को ही टीवी जगत के मशहूर चेहरे और Roadies शो के फाउंडर रघु राम ने अपनी गर्लफ्रेंड नताली से सात फेरे लेकर शादी की।
-
रघु राम ने नताली से शोर-शराबा वाली शादी न कर प्राइवेट मैरिज की है।
-
इस शादी की तस्वीरें रघु के दोस्त रणविजय ने शेयर की हैं। इस शादी समारोह में सिर्फ बेहद करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल रहे।