-   दिल वाले दुल्हनिया में काजोल की बहन चुलबुली चुटकी तो आपको याद ही होगी। वो चुटकी अब बड़ी हो गई है और काफी ग्लैमरस दिखने लगी है। शाहरुख के 50 साल के पूरे होने पर देखिए उनकी ऑनस्क्रीन साली की लेटेस्ट तस्वीरें। 
-  डीडीएलजे की चुटकी यानि पूजा रुपारैल अब ऐसी दिखती हैं। 
-  डीडीएलजे की 1000 हफ्ते पूरे होने के मौके पर पूजा पूरी टीम के साथ कपिल के शो पर पहुंची थीं। 
-  डीडीएलजे और किंग अंकल फिल्म में एक्टिंग कर चुकीं पूजा वे कई मॉडलिंग असाइन्मेंट भी किए हैं। 
-  'चुटकी' ने साइकॉलोजी में एमए किया है। 
-  पूजा अनिल कपूर की टीवी सीरीज 24 में भी नजर आ चुकी हैं।