-

यूपी सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह अपनी पत्नी स्वाति सिंह से तलाक ले अलग हो गए हैं। दोनों की शादी 22 साल तक चली। पिछले कई महीनों से दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें थीं। (Photo: Social Media)
-
इस तलाक को दयाशंकर सिंह ने एकतरफा बताया है और कहा है कि, ‘मैंने कभी तलाक की अर्जी नहीं दी, न मैं इस मामले में अदालत गया। लेकिन चूंकि अब यह हो गया है तो अब मैं इस मसले पर अपनी तरफ से आगे नहीं बढूंगा, स्वाति सिंह की बढ़ी हुई राजनीतिक महत्वाकांक्षा इसके पीछे की वजह है।’ (Photo: Social Media)
-
स्वाति और दयाशंकर सिंह ने साल 2000 में प्रेम विवाह किया था। दोनों ही बीजेपी से जुड़े हैं। स्वाति सिंह योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार में मंत्री थीं तो वहीं दयाशंकर इस सरकार में मंत्री हैं। (Photo: Social Media)
-
आइए जानते हैं दोनों नेता कितनी संपत्ति के मालिक हैं (Photo: Swati Singh fb):
-
स्वाति सिंह ने साल 2017 में चुनाव आयोग को जो हलफानामा दिया था उसमें बताया था कि उनके पास कुल 2.88 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति है। (Photo: Swati Singh fb)
-
स्वाति सिंह के हलफनामे के मुताबिक उनके पास कोई चार पहिया गाड़ी नहीं है। उनके नाम पर एक स्कूटी है। (Photo: Swati Singh fb)
-
बात दयाशंकर सिंह की करें तो 2022 में यूपी चुनाव के दौरान उन्होंने अपनी कुल संपत्ति करीब 3.77 करोड़ रुपये घोषित की थी। (Photo: Daya Shankar Singh fb)
-
दयाशंकर सिंह के मुताबिक उनके पास भी अपने नाम पर कोई कार नहीं है। (Photo: Daya Shankar Singh fb)
-
दयाशंकर के पास एक रिवॉल्वर है जिसकी कीमत उन्होंने 85 हजार रुपये घोषित की थी। (यह भी पढ़ें: किसी की बिना मर्जी हुआ तलाक तो किसी ने जनता के लिए लिया डिवोर्स, चर्चा में रहा इन राजनेताओं का डिवोर्स)